12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों का फ्यूचर बेहतर चाहिए? घर पर बनाएं ये 8 नियम, बच्चे रहेंगे अनुशासन में, कामयाबी खुद कदमों में गिरेगी

Parenting tips: बच्चों का भविष्य बेहतर बनाना है तो घर पर बनाएं ये 8 जरूरी नियम. ये नियम बच्चों में अनुशासन, अच्छे संस्कार और जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं, जिससे वे जीवन में सफलता की ओर बढ़ते हैं.

Parenting tips: आज के समय में माता-पिता की सबसे बड़ी चिंता यही होती है कि बच्चे को अनुशासन में कैसे बनाएं. क्योंकि ज्यादातर मां बाप यही शिकायत करते हैं कि उनका बच्चा केवल पढ़ाई में अच्छे मार्क्स तो लाता है लेकिन उनमें व्यवहारिक ज्ञान और संस्कार का घोर अभाव है. इसके लिए वे थोड़ी सख्ती दिखाते हैं जो उनके बर्ताव को और खराब कर देता है. जरूरत है घर में हर किसी के लिए ऐसे नियम बनाने की जिसे देखकर बच्चा आगे चलकर जिम्मेदार, आत्मनिर्भर और सफल इंसान बने.

समय पर उठना और सोना

बच्चों के लिए एक तय दिनचर्या बेहद जरूरी है. समय पर उठने और सोने की आदत से न केवल स्वास्थ्य अच्छा रहता है, बल्कि उनमें समय की कीमत भी समझ आती है. लेकिन यह नियम माता पिता को भी खुद भी फॉलो करके उन्हें इसका फायदा समझाना होगा.

मोबाइल और टीवी का सीमित इस्तेमाल

आज की पीढ़ी स्क्रीन की लत का शिकार हो रही है. घर में यह नियम तय करें कि पढ़ाई, खेल और परिवार के समय के अलावा मोबाइल-टीवी का उपयोग सीमित रहेगा.

Also Read: Modern Baby Boy Names: बेटे को देना है मॉडर्न और मीनिंगफुल नाम, यहां देखें लिस्ट

बड़ों का सम्मान और सही भाषा का प्रयोग

बच्चों को सिखाएं कि वे बड़ों से सम्मानपूर्वक बात करें और गलत या अपशब्दों का इस्तेमाल न करें. किसी की मदद मिलने के बाद उन्हें धन्यवाद और कोई चीज मांगने से पहले कृपया लगाने को कहें. कोशिश करें यह चीजें खुद आप भी फॉलो करें. यही संस्कार आगे चलकर उनके व्यक्तित्व को मजबूत बनाते हैं.

पढ़ाई का निश्चित समय

हर दिन पढ़ाई के लिए एक निश्चित समय तय होना चाहिए. कोशिश करें उस समय पर आप भी कुछ न कुछ पढ़ने की आदत डालें. इससे बच्चों में अनुशासन आता है और पढ़ाई को बोझ नहीं बल्कि जिम्मेदारी के रूप में समझते हैं.

घर के छोटे कामों में भागीदारी

बच्चों को उम्र के अनुसार छोटे-छोटे घरेलू काम सौंपें. इससे उनमें जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है और आत्मनिर्भर बनने की शुरुआत होती है.

गलती मानने और माफी मांगने की आदत

गलती करना स्वाभाविक है, लेकिन उसे स्वीकार करना और माफी मांगना एक बड़ा गुण है. माता-पिता खुद उदाहरण बनें, ताकि बच्चे भी यह सीख सकें.

सच बोलने की आदत

बच्चों को शुरू से ही सिखाएं कि सच बोलना सबसे बड़ी ताकत है. डर या सजा के नाम पर झूठ बोलने की आदत उनके व्यक्तित्व को कमजोर बनाती है.

परिवार के साथ समय बिताना

रोजाना कुछ समय परिवार के साथ बातचीत, खाना या खेल के लिए जरूर निकालें. इससे बच्चों में भावनात्मक मजबूती आती है और वे खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं.

Also Read: Baby Girl Names Starting With I: नन्ही बिटिया के लिए I से शुरू होने वाले बेहतरीन नामों की लिस्ट 

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel