24.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

Hindu Temple Attacked: हिंदू मंदिर पर हमला, दीवारों पर लिखे गए पीएम मोदी और भारत विरोधी नारे

Advertisement

Hindu Temple Attacked: इस घटना पर मंदिर प्रशासन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह हमला हिंदू समुदाय के प्रति नफरत की एक और घटना का हिस्सा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

Hindu Temple Attacked: अमेरिका में हाल के दिनों में भारत और हिंदू समुदाय के खिलाफ बढ़ते विरोध के बीच एक चिंताजनक घटना सामने आई है. कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स शहर में स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर पर हमला किया गया है. यह घटना 9 मार्च 2025 को हुई, जो अमेरिका में हिंदू मंदिरों पर हाल ही में हुए हमलों में से दूसरी बड़ी घटना है.

इस हमले के दौरान मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक संदेश लिखे गए. इसके अलावा, मंदिर परिसर को अपवित्र करने का भी प्रयास किया गया. इस घटना के बाद हिंदू समुदाय के बीच चिंता और असुरक्षा का माहौल बन गया है.

इस घटना पर मंदिर प्रशासन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह हमला हिंदू समुदाय के प्रति नफरत की एक और घटना का हिस्सा है. BAPS (Bochasanwasi Akshar Purushottam Swaminarayan Sanstha) पब्लिक अफेयर्स की ओर से एक बयान में कहा गया कि वे इस नफरत को अपने समुदाय में जड़ें नहीं जमाने देंगे.

इसे भी पढ़ें: कुलभूषण जाधव का अपहरण करने वाले की मौत, बलूचिस्तान में मारी गई गोली

BAPS पब्लिक अफेयर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट के माध्यम से कहा, “चीनो हिल्स और दक्षिणी कैलिफोर्निया के समुदाय के साथ मिलकर हम नफरत के खिलाफ मजबूती से खड़े रहेंगे. हमारी साझा मानवता और आस्था सुनिश्चित करेगी कि शांति और करुणा का वातावरण बना रहे.” इस घटना को लेकर चीनो हिल्स पुलिस विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. हालांकि, हिंदू समुदाय ने इस हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें: दूल्हा- दुल्हन में महायुद्ध! देखें वीडियो  

अमेरिका में हाल के वर्षों में हिंदू समुदाय और उनके धार्मिक स्थलों को निशाना बनाए जाने की घटनाएं बढ़ रही हैं. इस हमले के बाद से भारतीय मूल के नागरिकों में गहरी चिंता व्याप्त है. ऐसे में हिंदू संगठन और समुदाय के लोग एकजुट होकर शांति और सद्भाव बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: 11 दिन तक कहां ‘लापता’ थे मनीष सिसोदिया, फोन भी बंद…अब हुआ बड़ा खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels