Heavy Rain Alert: 15 अगस्त को पाकिस्तान के कई हिस्सों में गुरुवार रात से हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. अधिकारियों के अनुसार अब तक कम से कम 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग लापता हैं. खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लोअर दीर, बाजौर और एबटाबाद समेत कई जिलों में अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं हुईं. बचाव अधिकारियों ने बताया कि इन घटनाओं में कम से कम 16 लोग मारे गए और आठ लोग घायल हुए हैं.
Heavy Rain Alert in Hindi: लोअर दीर में मकान की छत गिरी, पांच की मौत
लोअर दीर के सोरी पाओ इलाके में मूसलाधार बारिश के बीच एक मकान की छत गिर गई, जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. महिलाओं और बच्चों समेत चार लोग घायल हुए. बचावकर्मियों ने मलबे से सात लोगों को बाहर निकाला, जिनमें पांच को मृत घोषित किया गया. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि लगातार बारिश के कारण पंजकोरा नदी का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है. कई निचले इलाकों में पानी घुसने का खतरा है.
प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है. महज एक दिन पहले, 14 अगस्त को पाकिस्तान ने धूमधाम से अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया था. राजधानी इस्लामाबाद समेत देशभर में झंडारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और आतिशबाजी हुई थी. लेकिन अगले ही दिन आई इस भीषण प्राकृतिक आपदा ने जश्न के माहौल को मातम में बदल दिया.
पढ़ें: ‘पैसा ही पैसा होगा’, बच्चे के जन्म पर पति-पत्नी को मिलेंगे लाखों रुपये, सरकार ने जारी किया फरमान
Heavy Rain Alert Flood Landslide In Pakistan: बाजौर में बादल फटने से बाढ़
बाजौर जिले के जबरारी और सालारजई इलाकों में अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से भारी तबाही हुई. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, अब तक नौ शव और चार घायल व्यक्ति बरामद किए गए हैं, जबकि कम से कम 17 लोग लापता हैं. जबरारी गांव में बादल फटने से आई बाढ़ में पांच लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेजा गया.
पढ़ें: ‘दाम कम, दम ज्यादा’, टैरिफ बम के बीच पीएम मोदी ने ट्रंप को दी कड़ी चेतावनी, भारत ने दिखाई ताकत
Flood Landslide In Pakistan in Hindi: बचाव कार्य जारी
बाजौर के जिला आपातकालीन अधिकारी अमजद खान और उपायुक्त शाहिद अली राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. शाहिद अली ने पुष्टि की है कि सालारजई की घटना में नौ लोग मारे गए हैं और दो गंभीर घायलों को खार अस्पताल स्थानांतरित किया गया है. प्रशासन ने बचाव दलों को प्रभावित इलाकों में तैनात कर दिया है और राहत सामग्री पहुंचाने का काम जारी है.

