Daam Kam Dum Zyaada: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किला से देशवासियों और उद्योग जगत को एक स्पष्ट संदेश दिया. मोदी ने कहा कि भारत को वैश्विक बाजारों में अपनी ताकत साबित करनी होगी और इसके लिए “दाम कम, दम ज्यादा” यानी कम कीमत, उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों का निर्माण करना होगा. प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह समय इतिहास रचने का है और भारत को विश्व बाजार में मजबूत पकड़ बनाने के लिए लागत कम करने और गुणवत्ता सुधारने पर जोर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारे उत्पादन की लागत कम हो और गुणवत्ता बेहतर हो, यही हमारा लक्ष्य होना चाहिए. भारत अपनी विकास यात्रा में अजेय है.
समरथ भारत की दिशा में कदम
पीएम मोदी ने वर्तमान आर्थिक हालात की तुलना स्वतंत्रता संग्राम के समय की भावना से की और सभी नागरिकों को “समर्थ भारत” बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हमारी ऊर्जा दूसरों को नीचा दिखाने में बर्बाद नहीं होनी चाहिए, बल्कि खुद को मजबूत बनाने पर केंद्रित रहना चाहिए. प्रधानमंत्री ने पिछले दशक की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि अब फोकस बड़े लक्ष्यों पर होना चाहिए.
पढ़ें: लाल किले से पीएम मोदी की हुकांर से थर्र-थर्रया पाकिस्तान, मुनीर – भुट्टो को सख्त चेतावनी
Daam Kam Dum Zyaada in Hindi: स्वदेशी को बढ़ावा
प्रधानमंत्री ने व्यापारियों और दुकानदारों से स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील की. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार घरेलू निर्माण को बढ़ावा देने के लिए नीतिगत बदलाव के लिए तैयार है. यह संदेश ऐसे समय में आया है जब वैश्विक व्यापार में भारत–अमेरिका के बीच टैरिफ तनाव तेज हो गया है. पीएम मोदी ने किसानों के लिए अपने स्पष्ट रुख को दोहराया. उन्होंने कहा कि किसानों के खिलाफ कोई नीति स्वीकार्य नहीं होगी. मोदी किसानों के लिए दीवार की तरह खड़ा रहेगा. किसान हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. उन्होंने यह भी बताया कि भारत कई वस्तुओं का शीर्ष उत्पादक बन चुका है.
Trump Tariff War: निर्भरता से खतरा
मोदी ने आत्मनिर्भरता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि अत्यधिक निर्भरता देश की संप्रभुता और मजबूती को कमजोर कर सकती है. उन्होंने चेताया कि जो लोग दूसरों पर ज्यादा निर्भर रहते हैं, उनके स्वतंत्रता पर बड़ा सवाल उठता है. जब निर्भरता आदत बन जाती है, तब हम अनजाने में आत्मनिर्भरता खो देते हैं. प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि आत्मनिर्भरता केवल व्यापार या मुद्रा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे क्षमता निर्माण और देश की ताकत से जुड़ी है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत को अपनी राह खुद तय करनी होगी और अनावश्यक अनुपालन हटाने से वैश्विक स्तर पर हमारी प्रगति को नोट किया जाएगा. उन्होंने देशवासियों को प्रेरित किया कि अब बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने का समय है.
ये भी पढ़ें: Photos: पाकिस्तान की 5 सबसे खूबसूरत महिला नेता, इतनी ग्लैमरस कि Bollywood की एक्ट्रेस भी करें जलन!

