7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Greece Air Traffic Failure: एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम फेल, पूरे देश की उड़ानें रद्द, हजारों यात्री एयरपोर्ट पर फंसे

Greece Air Traffic Failure: ग्रीस में एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम फेल हो गए हैं, जिससे पूरे देश में सभी उड़ानें रोक दी गई हैं. रेडियो फ्रीक्वेंसी क्रैश होने की वजह से हजारों यात्री एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं. एथेंस और मैसेडोनिया एरिया कंट्रोल सिस्टम प्रभावित हुए हैं, और सुरक्षा कारणों से ऑपरेशन रोक दिए गए हैं. कुछ उड़ानों का रूट बदल दिया गया है, और देरी और कैंसलेशन जारी हैं. यात्रियों और एयरलाइंस को अलर्ट कर दिया गया है. सिविल एविएशन अथॉरिटी स्थिति पर नजर रख रही है.

Greece Air Traffic Failure: ग्रीस में रविवार सुबह अचानक एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में बड़ी तकनीकी गड़बड़ी हो गई. रेडियो फ्रीक्वेंसी के क्रैश होने के कारण पूरे देश के फ्लाइट्स रुक गए और हजारों यात्री एयरपोर्ट्स पर फंसे रह गए. देश की सबसे बड़ी एयर कंट्रोल सुविधा, एथेंस और मकडोनिया एरिया कंट्रोल सिस्टम्स, अचानक काम करना बंद कर दिया. इससे न केवल यात्रियों की परेशानी बढ़ी, बल्कि एयरस्पेस में सुरक्षा के लिहाज से भी खतरा पैदा हो गया.

Greece Air Traffic Failure in Hindi: एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स ने दी गंभीर चेतावनी

ग्रीस एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स एसोसिएशन के चेयरपर्सन पनागियोटिस पसारोस ने राज्य प्रसारक ERT को बताया कि किसी कारणवश सभी फ्रीक्वेंसी अचानक गायब हो गईं. हम एयरक्राफ्ट से संवाद नहीं कर पा रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि समस्या एथेंस और मकडोनिया एरिया कंट्रोल सिस्टम्स के सेंट्रल रेडियो फ्रीक्वेंसी सिस्टम के क्रैश से हुई. यह एयर कंट्रोल सेंटर एथेंस फ्लाइट इंफॉर्मेशन रीजन (FIR) का प्रबंधन करता है, जो ग्रीस के बड़े हिस्से का एयरस्पेस कवर करता है.

फ्लाइट ट्रैकर्स ने दिखाया कि यूनानी एयरस्पेस लगभग खाली था. ERT ने बताया कि सुबह 9 बजे से सभी एयरपोर्ट्स पर आगमन और प्रस्थान बंद हो गए. एथेंस के एलेफथेरियोस वेनेजेलोस एयरपोर्ट के डिपार्चर टर्मिनल में यात्रियों की लंबी कतारें लग गईं. पसारोस ने कहा कि हमें इस समस्या का कारण नहीं बताया गया हमारे पास जो उपकरण हैं, वे काफी पुराने हैं. हम पहले भी इस बात को उठा चुके हैं.

कुछ फ्लाइट्स को अनुमति, बाकी प्रभावित

ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री के एक अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि कुछ फ्लाइट्स जो उत्तर और पूर्व की ओर जा रही थीं, उन्हें उड़ान की अनुमति दी गई. लेकिन 75 से अधिक फ्लाइट्स में देरी हुई. वहीं, इजराइल एयरपोर्ट अथॉरिटी के प्रवक्ता ने कहा कि यूनानी एयरस्पेस 4 बजे (स्थानीय समय) तक बंद रहेगा और यात्रियों को देरी की संभावना है. ग्रीस की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने कहा कि कुछ ओवरफ्लाइट्स जारी हैं, लेकिन सुरक्षा कारणों से एयरपोर्ट ऑपरेशन्स पर रोक लगी हुई है. फ्लाइट-ट्रैकिंग डेटा ने भी पुष्टि की कि एयरस्पेस लगभग खाली है.

यात्रियों की परेशानी और एयरलाइंस अलर्ट

ERT ने बताया कि कई फ्लाइट्स पड़ोसी देशों की ओर डायवर्ट की गई हैं. ग्रीस सिटी टाइम्स ने एक्य पर पोस्ट किया कि सुरक्षा चेक-इन सुबह 9 बजे से बंद! यूनानी एयरस्पेस में रेडियो फेल (4 जनवरी 2026 से) के कारण देश भर में कोई टेकऑफ नहीं हो सकता. एथेंस एयरपोर्ट में चेक-इन और डिपार्चर रुके हुए हैं.

ये भी पढ़ें:

Nigeria Village Attack: सप्ताह भर से कर रहा था गांव में रेकी, मौका पाते ही 30 लोगों को कर दिया छलनी

उत्तर कोरिया ने फिर किया मिसाइल टेस्ट, अमेरिका ने कहा- फिलहाल कोई खतरा नहीं

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel