7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बगीचे में कर रहा था खुदाई, मिला 70895600 रुपए का खजाना; सरकार ने कहा- ‘रख लो पूरा

Garden Excavation Gold Treasure Found French Man: फ्रांस में एक शख्स ने अपने बगीचे की खुदाई में 8 लाख डॉलर का सोना खोज लिया. सरकार ने जांच के बाद उसे पूरा खजाना रखने की अनुमति दे दी. जानें पूरी कहानी के बारे में.

Garden Excavation Gold Treasure Found French Man: आप अपने घर के बगीचे में स्विमिंग पूल बनवाने के लिए मिट्टी खुदवा रहे हों और अचानक फावड़ा किसी सख्त चीज़ से टकराए. आप मिट्टी हटाएं और आपको थैले मिलें और थैले में  सोना हो. सुनकर फिल्म जैसा लगता है, लेकिन यह घटना असल में फ्रांस में हुई है. एक आम आदमी अपने घर में खुदाई कर रहा था और उसके हाथ लगा करीब 8 लाख डॉलर (लगभग 7.09 करोड़ रुपये) का खजाना और सबसे शानदार बात यह है कि सरकार ने जांच के बाद सोना उसे रखने की अनुमति दे दी.

Garden Excavation Gold Treasure Found French Man: बगीचे से निकला सोना 

मई में फ्रांस के न्यूविल-सुर साओने इलाके में एक व्यक्ति अपने बगीचे में स्विमिंग पूल बनवा रहा था. खुदाई के दौरान जमीन के नीचे से प्लास्टिक के बैग मिले. बैग खोले गए तो अंदर से निकले 5 सोने की ईंटें और कई सोने के सिक्के. स्थानीय अखबार ले प्रोग्रेस जिसे एफपी ने कोट्स किया है कि यही सोना बगीचे की मिट्टी में दबा हुआ था.

सरकार की जांच 

जैसे ही सोना मिला, उस व्यक्ति ने तुरंत अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. नेविल-सुर-साॉन की टाउन काउंसिल के अनुसार, सोना किसी पुरातात्विक स्थल से नहीं था. जांच में ये भी पता चला कि सोना कानूनी रूप से खरीदा गया था. इसे एक स्थानीय रिफाइनरी में 15–20 साल पहले प्रोसेस किया गया था. टाउन हॉल के मुताबिक, इस घर के पहले मालिक की मौत हो चुकी है. यानी सोना किसने छुपाया, क्यों छुपाया ये अब भी रहस्य है.

फ्रांस में आम लोगों को पहले भी मिला है सोना

ऐसा पहला मामला नहीं है. इस साल की शुरुआत में एक और बड़ी खोज हुई. फ्रांस के औवेर्ग्ने-रोन-आल्प्स क्षेत्र में 52 वर्षीय किसान मिशेल डुपोंट को अपने खेत में 150 टन सोना मिला. कीमत? लगभग 4 बिलियन यूरो (करीब 36,000 करोड़). फॉक्स 59 के अनुसार, डुपोंट ने मिट्टी में अजीब सी चमक देखी और खोदने पर अखरोट जितने बड़े सोने के टुकड़े निकले. इसके बाद मीडिया, वकील और सरकारी अधिकारी सब खेत पर पहुंच गए.

फ्रांस के कानून के अनुसार, निजी जमीन के नीचे मौजूद सभी खनिज संसाधन राज्य के होते हैं. इसलिए डुपोंट को इस खजाने में से सिर्फ़ 0.5% हिस्सा मिलेगा. इसके साथ पर्यावरण को होने वाले नुकसान की चर्चा भी शुरू हो गई है. विशेषज्ञों का कहना है कि सोना निकालने से  जंगल कट सकते हैं, प्रदूषण बढ़ सकता है और आसपास के गांव प्रभावित हो सकते हैं. उधर, किसान की शांत जिंदगी अब चर्चा और कानूनी लड़ाई में बदल गई है.

ये भी पढ़ें:

अमेरिका के सबसे बड़े शहर का ताकतवर मेयर, गद्दी पर बैठते ही ममदानी के हाथ में आएंगी ये पावर

यूरोप में मिला दुनिया का सबसे बड़ा मकड़ी जाल, एक ही जगह 111000 से ज्यादा मकड़ियां!

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel