ePaper

व्हाइट हाउस के पास फायरिंग: अमेरिका में राष्ट्रपति आवास के बाहर गोलीबारी, दो नेशनल गार्ड घायल, भड़के ट्रंप ने हमलावर को कहा जानवर, दी चेतावनी

27 Nov, 2025 1:27 pm
विज्ञापन
Firing Near White House at National Gurard

व्हाइट हाउस के बाहर नेशनल गार्ड पर फायरिंग. फोटो- स्क्रीनग्रैब.

Firing near White House Washington DC: अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में राष्ट्रपति आवास व्हाइट हाउस के पास नेशनल गार्ड पर फायरिंग हुई. इस घटना में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप घटना के बाद काफी गुस्से में नजर आए.

विज्ञापन

Firing near White House Washington DC: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी के डाउनटाउन क्षेत्र में में बुधवार को कई लोगों को गोली मार दी गई. इस घटना में अमेरिकी नेशनल गार्ड के कम से कम दो सदस्य घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने पुष्टि की कि गोलीबारी व्हाइट हाउस के पास हुई और शहर की मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने लोगों से क्षेत्र से दूर रहने की अपील की है. नेशनल गार्ड के जवान कई राज्यों से महीनों से वॉशिंगटन डीसी में तैनात हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के देश की राजधानी में अपराध-विरोधी अभियान के तहत, जिसे बाद में पूरे देश के अन्य शहरों में भी विस्तारित किया गया है. घटना के बाद ट्रंप बेहद गुस्से में नजर आए. उन्होंने गोली चलाने वाले को जानवर कहा. 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा- जिस जानवर ने दो नेशनल गार्ड्समैन को गोली मारी, जिनमें से दोनों गंभीर रूप से घायल हैं और अब दो अलग-अलग अस्पतालों में हैं, वह भी गंभीर रूप से घायल है, लेकिन फिर भी उसे बहुत बड़ी सजा मिलेगी. उन्होंने आगे लिखा- भगवान हमारे महान नेशनल गार्ड, और हमारी पूरी सेना और कानून प्रवर्तन बलों को आशीर्वाद दें. ये वास्तव में महान लोग हैं. मैं, संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में, और राष्ट्रपति कार्यालय से जुड़े सभी लोग, आपके साथ हैं!

व्हाइट हाउस के पास फायरिंग: FBI संभावित टेरर अटैक के तौर पर जांच कर रही है

व्हाइट हाउस के पास दो नेशनल गार्ड सदस्यों को गंभीर रूप से घायल करने वाले वॉशिंगटन डीसी हमले के संदिग्ध की पहचान अफगान नागरिक रहमानुल्लाह लाकनवाल (Rahmanullah Lakanwal) के रूप में हुई है. सीबीएस न्यूज के अनुसार आरोपी 29 वर्षीय अफगान नागरिक रहमानुल्लाह लाकनवाल है, जो 2021 में संयुक्त राज्य अमेरिका में आया था. अधिकारी अभी भी उसकी सभी जानकारी की पुष्टि कर रहे हैं और हमले का मकसद अभी स्पष्ट नहीं है. उस पर आरोप है कि उसने गश्त के दौरान सैनिकों पर हैंडगन से फायरिंग की. डीसी के पुलिस अधिकारी जेफ्री कैरोल ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि यह काम अकेले गनमैन ने किया है.  एफबीआई इस घटना की जांच संभावित आतंकवादी हमले के रूप में कर रही है.

वॉशिंगटन डीसी में फायरिंग: संदिग्ध ने हैंडगन से किया सीधा वार

यह गोलीबारी बुधवार दोपहर उस समय हुई जब नेशनल गार्ड सदस्य 17वीं स्ट्रीट और आई स्ट्रीट एनडब्ल्यू के पास ‘हाई-विजिबिलिटी पेट्रोल’ पर थे. पुलिस ने बताया कि बंदूकधारी एक मोड़ से निकला, हैंडगन उठाई और दोनों सैनिकों पर सीधा फायर किया. पास के अन्य गार्ड सदस्यों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की. मेयर म्यूरियल बाउजर और एफबीआई निदेशक काश पटेल ने बताया कि दोनों सैनिकों की हालत गंभीर है. घटना स्थल पर मौजूद लोग एक घायल सैनिक को सीपीआर दे रहे थे. वहीं सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में संदिग्ध को घायल होने के बाद हथकड़ियों में ले जाते हुए और स्ट्रेचर पर रखते हुए देखा गया.

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता.

ट्रंप ने तैनात किए और गार्ड

व्हाइट हाउस और आस-पास की संघीय इमारतों को कुछ समय के लिए लॉकडाउन में रखा गया. एफबीआई इस घटना को संभावित आतंकवाद के रूप में देख रही है और मामले को संघीय अधिकारियों पर हमले की तरह संभाला जा रहा है. ट्रंप प्रशासन ने इसके बाद शहर में 500 अतिरिक्त नेशनल गार्ड सैनिकों की तैनाती का आदेश दिया. वाशिंगटन में पहले से ही 2200 सैनिक तैनात हैं. राजधानी में नेशनल गार्ड की तैनाती पर पहले से ही बवाल मचा हुआ है. कानूनी लड़ाई में संघीय जज ने इस तैनाती को 21 दिन में खत्म करने का आदेश दिया था. लेकिन अब लगता है कि यह और बढ़ाया जाएगा. 

ये भी पढ़ें:-

हांगकांग में बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 44 लोगों की मौत, सैकड़ों लापता, तबाही का Video देख कलेजा कांप जाएगा

दिन में होगी रात और निकल आएंगे तारे, 6.23 मिनट तक छाएगा पूरा अंधेरा, इस दिन होगा 21वीं सदी का सबसे बड़ा सूर्यग्रहण

कलियुगी मां! बच्चों को मारा और सूटकेस में डालकर फेंक दिया, 4 साल बाद दूसरे देश में पकड़ी गई, जज ने सुनाई ऐसी भयानक सजा

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें