ePaper

हांगकांग में बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 44 लोगों की मौत, सैकड़ों लापता, तबाही का Video देख कलेजा कांप जाएगा

27 Nov, 2025 7:10 am
विज्ञापन
Hong Kong fire

हांगकांग में बिल्डिंग्स में लगी भीषण आग. फोटो- PTI.

Hong Kong Fire: हांगकांग के ताई पो जिले में बुधवार की शाम एक ऊंची इमारतों वाले परिसर में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि कई घंटे गुजर जाने के बाद भी उसे पूरी तरह नियंत्रित नहीं किया जा सका. हादसा इतना बड़ा है कि अब तक दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लापता हैं.

विज्ञापन

Hong Kong Fire: हांगकांग के ताई पो जिले में एक ऊंची आवासीय इमारतों के परिसर में भीषण आग लगने से भारी तबाही हुई है. आग इतनी भयावह थी कि कई घंटे गुजर जाने के बाद भी उसे पूरी तरह नियंत्रित नहीं किया जा सका. घटना ने पूरे शहर को दहशत और शोक में डाल दिया है. हांगकांग फायर डिपार्टमेंट के अनुसार हादसे में कम से कम 44 लोगों की मौत हुई है, जबकि 279 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. न्यू टेरिटरीज के ताई पो जिले में स्थित इस हाउसिंग कॉम्प्लेक्स की सात इमारतों में आग तेजी से फैल गई, जिसके बाद सैकड़ों लोगों को वहां से बाहर निकाला गया. फिलहाल 29 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और करीब 900 लोगों को अस्थायी शरण स्थलों में रखा गया है.

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दमकल कर्मी आग को काबू में करने की कोशिश करते दिखाई दिए. हांगकांग के मुख्य कार्यकारी जॉन ली ने बताया कि पुलिस और फायर सर्विस विभाग ने आग लगने के कारणों की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई है. उन्होंने कहा कि देर रात तक आग को नियंत्रित कर लिया गया. चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मृत दमकलकर्मी के प्रति शोक जताया और प्रभावित परिवारों को संवेदना प्रेषित की.

कैसे लगी आग?

वांग फुक कोर्ट नाम का यह आवासीय परिसर आठ इमारतों का समूह है, जिसमें करीब 2,000 फ्लैट हैं और लगभग 4,800 लोग रहते थे, जिनमें बड़ी संख्या बुजुर्गों की भी है. यह बिल्डिंग परिसर 1980 के दशक में तैयार किया गया था और हाल ही में इसका व्यापक नवीनीकरण किया गया था. इसी नवीनीकरण के दौरान बांस के मचान लगे हुए थे, जो पूरी बिल्डिंग में फैले हुए थे. कहा जा रहा है कि इन्हीं में से किसी एक में आग लगी और वह पूरी बिल्डिंग में फैल गई. आग इन 8 में से 7 बिल्डिंग में इतनी तेज फैली की लोगों को मौका ही नहीं मिला.

कैसे फैली इतनी भीषण आग?

फायर सर्विस ऑपरेशंस के डेप्युटी डायरेक्टर डेरेक आर्मस्ट्रॉन्ग चान ने कहा कि घटनास्थल पर तापमान बहुत अधिक है और कुछ मंजिलों पर फायर कर्मी उन लोगों तक नहीं पहुंच पा रहे, जिन्होंने मदद की गुहार लगाई है,  लेकिन उनकी टीम कोशिश जारी रखेगी. चान ने बताया कि आग संभवतः हवा और उड़ते मलबे की वजह से एक इमारत से दूसरी इमारत में फैल गई. उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं. किसी भी जांच में इमारतों की बाहरी सामग्री पर भी ध्यान दिया जाएगा, जिससे आग सामान्य से तेजी से फैलने की आशंका हो सकती है.

लोगों को पता ही नहीं चला

65 वर्षीय एक व्यक्ति, जिन्होंने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि कॉम्पलेक्स में कई पड़ोसी बुजुर्ग थे और संभव है कि वे तुरंत बाहर निकलने में सक्षम न हों. युएन ने कहा- खिड़कियां मेंटेनेंस के कारण बंद थीं. (कुछ लोग) जानते ही नहीं थे कि आग लगी है और उन्हें पड़ोसियों ने फोन करके बाहर निकलने को कहा. मैं बहुत दुखी हूँ. संपत्ति और जान दोनों का नुकसान हुआ है, यहां तक कि एक फायरफाइटर की भी मौत हो गई है.

देर रात तक गुमशुदगी की रिपोर्ट कराते रहे लोग

हांगकांग दुनिया के सबसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में से एक है और अपने बेहद संकरे घरों के लिए बदनाम भी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने एक अस्थायी शेल्टर में बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितने लोग लापता हैं, क्योंकि देर रात तक निवासी अपने गुमशुदा परिजनों की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचते रहे. साथ ही, एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि इलाके में काफी बुजुर्ग रहते हैं. न्यूज एजेंसी के अनुसार, जब यह खबर लिखी जा रही थी, उस समय भी आग जल रही थी. पुलिस ने बताया कि मामले में संदिग्ध गैर-इरादतन हत्या (मैनस्लॉटर) के आरोप में कम से कम तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें:-

Viral Video: कमजोर दिल वाले न देखें! इतने बड़े अजगर को देख सिहर जाएगा मन, वीडियो हो रहा वायरल

अमेरिका में हुई ठगी पर लखनऊ में पड़ा छापा, US दूतावास ने कहा- थैंक्यू CBI, जाने क्या है मामला?

दिन में होगी रात और निकल आएंगे तारे, 6.23 मिनट तक छाएगा पूरा अंधेरा, इस दिन होगा 21वीं सदी का सबसे बड़ा

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें