Fact Check: Is Donald Trump really using walker? अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वास्थ्य को लेकर आए दिन खबरें आती रहती हैं. कभी कभार ऑफिस में मीटिंग के दौरान भी उनकी नींद वाली तस्वीरें भी सामने आई हैं. इसी बीच राष्ट्रपति ट्रंप की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छा गई है. उन्हें वॉकर के सहारे चलते देखा जा रहा है. इस तस्वीर के साथ दावा किया गया कि यह फोटो उस समय ली गई, जब ट्रंप ने ‘AI को विनियमित करने से राज्यों को रोकने वाले कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए’ थे. यह तस्वीर एक तूफान की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हुई, क्योंकि राष्ट्रपति ट्रंप की सेहत को लेकर बढ़ी निगरानी और भी तेज हो गई है, खासकर उनके MRI करवाने की खबर के बाद.
क्या डोनाल्ड ट्रंप का वॉकर वाला फोटो असली है?
वायरल फोटो में दावा किया गया कि ट्रंप व्हाइट हाउस के एक गलियारे में वॉकर का सहारा लेते हुए झुके हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, यह तस्वीर सच्ची प्रतीत नहीं होती. इसी तरह की एक और तस्वीर ऑनलाइन साझा की गई है, जिसमें वॉकर सुनहरे रंग का दिखाई देता है. महत्वपूर्ण बात यह है कि किसी भी मुख्यधारा मीडिया हाउस या प्रमाणित फोटोग्राफर्स ने ऐसी कोई तस्वीर जारी नहीं की है. उपलब्ध सभी तथ्यों के आधार पर यह छवि एडिटेड या AI-जनित लगती है.
Grok ने इस वायरल फोटो का फैक्ट-चेक किया और कहा कि यह फोटो डिजिटल रूप से बदली हुई या AI-जनित प्रतीत होती है. कोई विश्वसनीय समाचार रिपोर्ट यह पुष्टि नहीं करती कि दिसंबर 2025 में ट्रंप वॉकर का उपयोग कर रहे थे, हालांकि AI विनियमन पर कार्यकारी आदेश वास्तव में वास्तविक है. वहीं चैटजीपीटी के एआई विश्लेषण के अनुसार भी यह तस्वीर असली नहीं लगती, बल्कि एआई-जनरेटेड होने की अधिक संभावना है. तस्वीर में कई गड़बड़ियाँ दिखती हैं, जैसे वॉकर की संरचना सही नहीं दिखना, कारपेट का पैटर्न अस्पष्ट होना, बैकग्राउंड में चेहरों की धुंधली और अनिश्चित डिटेल्स, और मुख्य आकृति पर स्टूडियो जैसी रोशनी पड़ना, जो हॉलवे की वास्तविक लाइटिंग से मेल नहीं खाता.
पहली फोटो थोड़ा सा सत्यता लिए हुए थी. लेकिन जैसे-जैसे यह तस्वीर फैलती गई, लोग इसकी सत्यता पर सवाल उठाने लगे. कई यूजर्स ने इसे फेक बताया. वहीं जब गोल्डन वॉकर वाली फोटो ने संदेह को और बढ़ा दिया. ऐसे में इस तस्वीर को पूरी तरह से फेक माना जा रहा है. गोल्डन वॉकर वाली तस्वीर देखकर तो कुछ लोगों ने तो इसका मजाक उड़ाया. उन्होंने कहा कि ‘गोल्डन वॉकर’ वाली तस्वीर भी शायद उनके वोटर्स से भी ज्यादा कीमती है.
अपनी सेहत की रिपोर्टिंग पर भड़के ट्रंप
कई लोगों ने ट्रंप के हाथ पर अक्सर दिखाई देने वाले नीले निशान को लेकर भी सवाल उठाए हैं, जबकि राष्ट्रपति की झपकी लेते हुए दिखने वाली तस्वीरों ने भी उनकी सेहत पर चर्चा को बढ़ावा दिया है. हाल ही में ट्रंप ने अपनी सेहत को लेकर बढ़ते ध्यान पर प्रतिक्रिया दी. ट्रुथ सोशल पर एक लंबे पोस्ट में राष्ट्रपति ने कहा कि उनकी सेहत पर सवाल उठाना देशद्रोह के समान है. उन्होंने लिखा- कई मेडिकल टेस्ट और बहुत कुछ करने के बाद, मुझे वास्तव में लगता है कि समाचार पत्रों द्वारा फर्जी रिपोर्ट इसलिए की जाती है, ताकि ‘संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति’ की बदनामी और अपमान किया जा सके, देशद्रोही, शायद राजद्रोही भी है. वे वास्तव में राष्ट्र के दुश्मन हैं, और हमें इसके बारे में कुछ करना चाहिए.
ये भी पढ़ें:-
चीन और रूस से परमाणु हथियारों पर की बात, ये काम जरूरी है… अब क्या चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप?
ChatGPT ने उकसाया और बेटे ने कर दी मां की हत्या, OpenAI के खिलाफ आरोप, परिवार ने दर्ज कराया केस

