19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘दुनिया के सबसे अमीर पिता की दौलत में कोई दिलचस्पी नहीं’, एलन मस्क की बेटी रूममेट्स के साथ रहती हैं मामूली अपार्टमेंट में

Elon Musk Daughter Vivian Wilson: एलन मस्क की बेटी विवियन विल्सन ने बताया कि पिता की अरबों की दौलत के बावजूद वह साधारण बजट में जीवन जीती हैं. मॉडलिंग करियर, परिवार से दूरी और निजी जीवन के खुलासों की पूरी कहानी पढ़ें.

Elon Musk Daughter Vivian Wilson: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की बेटी, विवियन विल्सन, ने हाल ही में अपने जीवन के बारे में खुलासा किया. 21 वर्षीय मॉडल ने कहा कि पिता की अपार दौलत होने के बावजूद वह साधारण जीवन जीती हैं और अपने खर्चों का ध्यान रखती हैं. इंटरव्यू में विल्सन ने बताया कि वह अपने तीन रूममेट्स के साथ अपार्टमेंट साझा करती हैं क्योंकि यह “सस्ता” पड़ता है. उन्होंने कहा, “लोग मानते हैं कि मेरे पास बहुत पैसा है. मेरे पास सैकड़ों हजारों डॉलर नहीं हैं. मेरी मां अमीर हैं, लेकिन मस्क की दौलत तो असंख्य अरबों में है.” वह आगे बताती हैं कि उन्हें अपने पिता की दौलत में कोई दिलचस्पी नहीं है. “मुझे सुपररिच बनने की इच्छा नहीं है. मेरे पास खाने के लिए पर्याप्त है, मेरे दोस्त हैं, एक आश्रय है और कुछ खर्च करने योग्य आय भी है, जो मेरे जैसी उम्र के अधिकांश लोगों से कहीं ज्यादा है.” (No Interest In Fathers Wealth in Hindi)

Elon Musk Daughter Vivian Wilson in Hindi: पिता से दूरी और विवाद

विल्सन ने 2022 में अपना नाम और लिंग कानूनी रूप से बदलने के बाद एलोन मस्क से सार्वजनिक रूप से दूरी बना ली थी. इसके बाद उन्होंने मस्क की आलोचना की और उन्हें अपनी पहचान स्वीकार न करने वाला “pathetic man-child” बताया. मस्क ने जवाब में कहा कि उनकी बेटी की उनसे दूरी का कारण “वोक विचारधारा” है और 16 साल की उम्र में उनके ट्रांजिशन की अनुमति देने में उन्हें “धोखा” दिया गया.

पढ़ें: दुनिया का यह गांव बना ‘PhD विलेज’, 6000 की आबादी में 33 छात्रों को टॉप यूनिवर्सिटी भेजकर रचा इतिहास

परवरिश और शिक्षा (Vivian Wilson Living Modest Apartment)

विल्सन ने अपने स्कूल और परवरिश के बारे में भी बताया. वह एक प्राइवेट हाई स्कूल में पढ़ीं, जहां उनके सहपाठी में ग्वेनेथ पॉल्ट्रो और क्रिस मार्टिन की बेटी एप्पल शामिल थीं. उन्होंने कई भाषाएं सीखी, जिनमें कोरियाई, चीनी, जापानी और स्पेनिश शामिल हैं. वह कनाडा और जापान में कॉलेज गईं, लेकिन बाद में पढ़ाई छोड़ दी. उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने उनकी “मोटिवेशन” छीन ली.

ये भी पढ़ें: दुनिया की सबसे खतरनाक ट्रेन, किम जोंग उन के इस ‘चलते किले’ की खूबियां जानकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी

प्रसिद्धि और करियर

अब वह एक एजेंट से जुड़ी हैं और हाल ही में Teen Vogue के कवर पर भी छपी हैं. विल्सन ने कहा कि वह प्रसिद्धि को लेकर मिश्रित भावनाओं में हैं. “मैंने लंबे समय तक यह संघर्ष किया कि मुझे एक सामान्य व्यक्ति की तरह देखा जाए. एक पल ऐसा था जब मैं प्रसिद्ध होने से पहले बिल्कुल अनजान थी. सबने मुझे सामान्य व्यक्ति की तरह ट्रीट किया. मुझे वह समय याद आता है. लेकिन प्रसिद्ध होना भी अच्छा लगता है.” वह आगे कहती हैं, “मुझे प्रसिद्धि से कोई विशेष फर्क नहीं पड़ता, लेकिन यह पैसा कमाने में मदद करती है.”

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel