21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुनिया का यह गांव बना ‘PhD विलेज’, 6000 की आबादी में 33 छात्रों को टॉप यूनिवर्सिटी भेजकर रचा इतिहास

Small village Makes Education History: दुनिया में कई देश हैं और उन्हीं देशों में से एक ऐसा गांव है जिसने इतिहास रच दिया है. इस गांव ने अपनी 6,000 की आबादी में से 33 छात्रों को दुनिया के शीर्ष विश्वविद्यालयों में भेजकर इसे 'पीएचडी विलेज' बना दिया है. जानिए कैसे शिक्षा ने इस पहाड़ी गांव की तकदीर बदल दी.

Small village Makes Education History: चीन के फुजियान प्रांत का पेंगदाओ गांव न केवल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अद्वितीय सफलता के लिए भी विश्वभर में चर्चित हो गया है. करीब 6,000 की आबादी वाले इस छोटे से पहाड़ी गांव ने अब तक 33 छात्रों को दुनिया की शीर्ष विश्वविद्यालयों में पीएचडी के लिए भेजा है. यही कारण है कि इसे अब ‘पीएचडी गांव’ कहा जाता है. यह कहानी साबित करती है कि संसाधनों की कमी भी शिक्षा में बाधा नहीं बन सकती. पेंगदाओ गांव नानान शहर के पास पहाड़ों में बसा है और ऐतिहासिक रूप से गरीबी और सीमित कृषि योग्य जमीन जैसी चुनौतियों का सामना करता रहा है. खेती से सीमित संभावनाओं के कारण शिक्षा को पीढ़ियों से प्राथमिकता दी गई है. गांव के लोग यह मानते हैं कि शिक्षा ही जीवन में आगे बढ़ने का सबसे महत्वपूर्ण साधन है.

Small village Makes Education History: लगभग 26 लाख रुपये की छात्रवृत्ति दिए गए

गांव में हाल ही में एक भव्य छात्रवृत्ति समारोह आयोजित किया गया, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पेंगदाओ चर्चा में आ गया. यह समारोह ‘गुओ फैमिली एजुकेशन फंड’ द्वारा आयोजित किया गया था, जो पिछले साल स्थापित किया गया था. इस वर्ष समारोह में 1 पीएचडी छात्र, 15 मास्टर्स के नए छात्र और 46 अंडरग्रेजुएट छात्रों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर कुल 2,17,000 युआन (लगभग 26 लाख रुपये) की छात्रवृत्ति वितरित की गई, जिसमें सबसे बड़ी छात्रवृत्ति 8,000 युआन (लगभग 1 लाख रुपये) थी.

वैश्विक विश्वविद्यालयों में सफलता (Pengdao Village in Fujian Province China)

अब तक इस छोटे गांव के 33 छात्रों ने विदेशों में पीएचडी करने का मार्ग चुना है. इनमें यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज (यूके), कॉर्नेल यूनिवर्सिटी (यूएसए), टीसिंगहुआ यूनिवर्सिटी और हांगकांग यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के छात्र शामिल हैं. पेंगदाओ ने यह साबित किया है कि कठिन परिस्थितियों में भी शिक्षा की महत्ता को समझ कर बड़ी उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं.

गुओ फैमिली एजुकेशन फंड का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनके देश और गांव से जुड़े रहने, परोपकार की महत्ता समझने और कड़ी मेहनत से शिक्षा हासिल करने के लिए प्रेरित करना है. इस गांव ने दुनिया के लिए यह संदेश दिया है कि शिक्षा का सही महत्व और प्रयास से पीढ़ियों के विद्वान और सफल लोग पैदा होते हैं.

ये भी पढ़ें:

SCO Summit 2025: ट्रंप, पाकिस्तान, इजरायल और आतंकवाद पर SCO का 10 पॉइंट का चेतावनी संदेश, भारत की कूटनीतिक जीत

मोदी-शी-पुतिन की एक मुस्कान से मच गया हंगामा, आखिर क्या इशारा कर गए तीनों दिग्गज?

SCO Summit 2025: भारत की ताकत ने हिला दी दुनिया! सदस्य देशों का विश्व GDP में चौंकाने वाला दबदबा

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel