21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘मेरे पास कई पत्ते हैं जो चीन को बर्बाद कर देंगे, लेकिन…,’ ट्रंप ने डैगन को दी धमकी

Donald Trump: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा है कि उनके पास कुछ ऐसे कार्ड हैं जो कि चीन को बर्बाद कर सकते हैं. लेकिन वह इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने यह बात दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग के साथ सोमवार को हुई द्विपक्षीय बैठक के बाद प्रेस वार्ता के दौरान कही.

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग के साथ सोमवार को द्विपक्षीय बैठक की. बैठक के बाद दोनों नेताओं ने वॉशिंगटन डीसी में पत्रकारों के साथ बातचीत की. इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि उनके पास कई ऐसे कार्ड्स हैं जो कि चीन को बर्बाद कर सकते हैं. लेकिन वे इन कार्ड्स का इस्तेमाल करना नहीं चाहते हैं.

ट्रंप ने क्या कहा?

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच अच्छे संबंध हैं जिन्हें वे आगे भी बनाकर रखेंगे. हालांकि आगे उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि उनके पास कुछ बेहतरीन कार्ड हैं जिन्हें यदि वे खोलेंगे तो चीन तबाह हो सकता है. वे कहते हैं कि वे इन कार्ड्स को खेलना नहीं चाहते हैं. अगर वे इन कार्ड्स का इस्तेमाल करते हैं तो चीन बर्बाद हो जाएगा. इसलिए मैं इन कार्ड्स का इस्तेमाल नहीं करूंगा.

ट्रंप ने चीन को दी 200% टैरिफ की धमकी

ट्रंप ने कहा कि चीन को अमेरिका को उनके मैग्नेट मतलब रेयर अर्थ मैग्नेट या रेयर अर्थ एलिमेंट देने पड़ेंगे. उन्होंने टैरिफ की धमकी देते हुए कहा कि यदि चीन ऐसा नहीं करता है तो उन पर ट्रंप प्रशासन द्वारा 200 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा.

रेयर अर्थ मैग्नेट क्या है?

रेयर अर्थ मैग्नेट आधुनिक तकनीक और उद्योगों के लिए बेहद अहम हैं जिनका इस्तेमाल इलेक्ट्रिक वाहनों की मोटर, पवन टर्बाइन, इलेक्ट्रॉनिक्स और मिसाइल गाइडेंस सिस्टम जैसी रक्षा प्रणालियों में होता है. इनकी वैश्विक सप्लाई में चीन का दबदबा है और वह दुनिया के करीब 90% रेयर अर्थ मैग्नेट का उत्पादन करता है. लेकिन अमेरिका द्वारा टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी के बाद चीन ने इन एलिमेंट्स के निर्यात पर नियंत्रण लगा दिया है. चीन ने इसे एक्सपोर्ट कंट्रोल लिस्ट में डाल दिया है जिससे अमेरिका में इसका निर्यात बंद हो गया है जिसका असर सीधे तौर पर उसके इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल और रक्षा उद्योगों पर पड़ा है.

यह भी पढ़े: Mig-21: 30 दिनों बाद इतिहास बन जाएगा वायुसेना का अपराजित योद्धा, विदाई से पहले वायुसेना प्रमुख ने भरी उड़ान

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में अपना पहला कदम रखा है. यहां मैं धर्म और राशिफल बीट पर बतौर जूनियर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं. इसके अलावा मुझे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर लिखने में रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel