22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तनातनी और खींचतान के बाद मिले ट्रंप-ममदानी, व्हाइट हाउस में हुई बातचीत, इन मुद्दों पर बनी सहमति

Donald Trump meets Zohran Mamdani: डोनाल्ड ट्रंप न्यूयॉर्क के ऐतिहासिक मेयरल चुनावों में जोहरान ममदानी की जीत के बाद पहली बार व्हाइट हाउस में आमने-सामने आए. इस दौरान दोनों के बीच न्यूयॉर्क को बेहतर बनाने और जनता के लिए अफॉर्डिबिलिटी बेहतर करने पर बात हुई. दोनों के बीच लंबे समय तक तीखे रहे व्यवहार के बाद यह मुलाकात काफी सकारात्मक रही.

Donald Trump meets Zohran Mamdani: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और न्यूयॉर्क के मेयर इलेक्ट जोहरान ममदानी के बीच काफी राजनीतिक उठापटक चली. दोनों ने न्यूयॉर्क के मेयर चुनाव और चुनाव के बाद तक एक दूसरे पर खूब तीखे हमले किए. लेकिन जब दोनों के बीच मुलाकात हुई, तो ऐसा नजारा बिल्कुल नहीं था. न्यूयॉर्क के ऐतिहासिक मेयरल चुनावों में ममदानी की जीत के बाद पहली बार व्हाइट हाउस में आमने-सामने आए. महीनों तक चली बयानबाजी और उग्र शब्दों के इस्तेमाल ने इस बात की आशंका बढ़ा दी थी कि यह बैठक बेहद तनावपूर्ण हो सकती है. ट्रंप ने जहां ममदानी को कम्युनिस्ट और पागल कहा था, वहीं मेयर-इलेक्ट ने उन्हें फासिस्ट और तानाशाह कहकर जवाब दिया था. 

जोहरान ममदानी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए बीते दिन व्हाइट हाउस पहुंचे. दोनों के बीच हुई मुलाकात में काफी हंसी मजाक चला. हैरानी की बात रही कि दोनों कई बातों पर एक दूसरे से सहमत नजर आए. सही कहा जाता है कि राजनीति में बयानों से इतर नेताओं की आपसी मुलाकात अक्सर सौहार्दपूर्ण और शांत ही रहती है. मुलाकात के बाद ट्रंप मुस्कुराते हुए बाहर आए और ममदानी की जमकर तारीफ की. ट्रंप ने ममदानी को अद्भुत चुनाव अभियान के लिए बधाई दी और कहा कि दोनों का मकसद देश के सबसे बड़े शहर के जीवन को बेहतर बनाना है. उन्होंने कई बार कहा कि वे न्यूयॉर्क को बेहतर बनाने के लिए ममदानी की नई भूमिका में मदद करेंगे. ममदानी ने भी अपने तेवर नरम किए और राष्ट्रपति के साथ बैठक को उत्पादक बताया. उन्होंने कहा कि दोनों मिलकर न्यूयॉर्क के हित में काम करेंगे.

ट्रंप ने ममदानी को दी बधाई, जनता, न्यूयॉर्क के लिए काम करने पर हुई बात

ट्रंप ने कहा कि उन्होंने वाकई एक अविश्वसनीय कैंपेन चलाया, बहुत से स्मार्ट लोगों को हराते हुए. शुरुआती प्राइमरी से ही उनके सामने कड़ी चुनौती थी, लेकिन उन्होंने सबको आसानी से मात दी. ट्रंप ने आगे कहा कि उन्होंने मममदानी को बधाई दी और हम दोनों ने कई साझा मुद्दों पर बात की. जैसे आवास निर्माण, खाद्य कीमतें, और गिरती तेल की कीमतें. उन्होंने आगे कहा कि ममदानी जितना अच्छा करेंगे, वे उतना ही खुश होंगे. उन्होंने कहा, मैं कह दूं कि यहां पार्टी का कोई फर्क नहीं है, किसी चीज का फर्क नहीं है. हम उनकी मदद करेंगे ताकि न्यूयॉर्क मजबूत और सुरक्षित बने, जैसा हर कोई सपना देखता है. ट्रंप ने कहा कि वे उनसे टकराने नहीं, बल्कि उनकी मदद करने की उम्मीद रखते हैं. न्यूयॉर्क सिटी को शानदार बनते देखना चाहते हैं.

वहनीयता का साझा लक्ष्य

वहीं ममदानी ने भी एकता का संदेश दिया. उन्होंने कहा, राष्ट्रपति के साथ बैठक, जैसा कि उन्होंने कहा, एक उत्पादक बैठक थी. यह हमारे साझा प्रेम, यानी न्यूयॉर्क सिटी, और न्यूयॉर्कवासियों को वहनीयता (affordability) प्रदान करने की आवश्यकता पर केंद्रित रही. उन्होंने आगे कहा कि हमने किराए, ग्रॉसरी, यूटिलिटीज- इन सभी चीजों पर बात की. उन तमाम तरीकों पर बात की जिसमें लोग शहर से बाहर धकेले जा रहे हैं. मैं राष्ट्रपति के साथ बिताए समय की सराहना करता हूं और इस बातचीत की भी. मैं आगे मिलकर काम करने को उत्सुक हूं ताकि न्यूयॉर्कवासियों के लिए वहनीयता सुनिश्चित की जा सके.

सुरक्षित न्यूयॉर्क- ट्रंप-ममदानी का साझा लक्ष्य

यह बैठक दोनों नेताओं के बीच पहली मुलाकात थी, जो लंबे समय से अपनी राजनीतिक विचारधाराओं को लेकर सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे का विरोध करते रहे हैं, लेकिन अब यह तय करने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या वे साथ काम कर सकते हैं. यह बातचीत वैश्विक वित्तीय राजधानी की शासन-व्यवस्था और अगले साल होने वाले मध्यावधि चुनावों से पहले दोनों राजनीतिक दलों के लिए बेहद अहम थी. ट्रंप ने कहा, हम बहुत-सी बातों पर सहमत हैं, जितना मैंने सोचा था उससे कहीं ज्यादा. उन्होंने स्पष्ट किया कि दोनों आव्रजन (इमिग्रेशन) को लेकर मतभेद सुलझा लेंगे, क्योंकि ममदानी भी एक सुरक्षित न्यूयॉर्क चाहते हैं. उन्होंने कहा, मुझे बिल्कुल संदेह नहीं है कि हम इस मुद्दे पर भी एक-दूसरे के साथ चलेंगे.

न्यूयॉर्क में रहने वालों के लिए खर्च को कम करने के करेंगे उपाय

मेयर-इलेक्ट ममदानी ने कहा कि वह भी ट्रंप प्रशासन के साथ काम करने का तरीका खोजने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह न्यूयॉर्क में बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर राष्ट्रपति से साफ तौर पर बात करने का इरादा रखते हैं. ममदानी ने नवंबर के चुनाव में जीत उन वादों पर हासिल की थी जिनमें एक मिलियन से अधिक स्थिरकृत (rent-stabilized) अपार्टमेंट्स का किराया फ्रीज करना और कॉर्पोरेट कंपनियों व अमीर व्यक्तियों पर कर बढ़ाकर यूनिवर्सल चाइल्ड केयर व मुफ्त बस सेवा को फंड करना शामिल था. 

उन्होंने शहर को ट्रंप-प्रूफ बनाने का भी वादा किया था, ताकि कमजोर वर्ग को उन नीतियों से बचाया जा सके जिन्हें वह उनके हितों के लिए हानिकारक मानते हैं. इसमें प्रवासियों के लिए 165 मिलियन डॉलर की कानूनी रक्षा सेवाओं पर खर्च बढ़ाना भी शामिल है. ममदानी ने कहा, “मैं राष्ट्रपति के साथ हुई बैठक की सराहना करता हूं, जो फिर से न्यूयॉर्क के पांचों बरो (boroughs) और इस सवाल पर केंद्रित थी कि क्या न्यूयॉर्कवासी वहां रहने का खर्च उठा सकते हैं.

व्हाइट हाउस के साथ रिश्ता संभालना ममदानी के लिए शुरुआती और महत्वपूर्ण परीक्षा माना जा रहा है. यदि ट्रंप अपने पहले वाले खतरों को लागू करते, तो फेडरल फंडिंग में कटौती शहर के लिए विनाशकारी होती. हाल ही में ट्रंप ने कहा था कि अगर ममदानी जीते तो न्यूयॉर्क की फंडिंग कम कर देंगे. लेकिन इस मुलाकात के बाद जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह अभी भी न्यूयॉर्क की फंडिंग काटने पर विचार कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि ऐसा होने वाला है.”

ट्रंप की ममदानी की तारीफ

राष्ट्रपति ने कई बार ममदानी की खुलेआम तारीफ़ की और कहा कि वे मेयर-इलेक्ट का पूरा समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा, आज की बैठक ने मुझे वास्तव में चकित किया. वह अपराध-मुक्त शहर चाहते हैं, आवास निर्माण चाहते हैं, किराए कम होना चाहते हैं, ये सभी बातें मेरी भी प्राथमिकताएं हैं. ट्रंप ने कहा कि दोनों आपसी मतभेदों जैसे ICE एजेंटों की तैनाती और अपराध को सुलझा लेंगे, क्योंकि दोनों का लक्ष्‍य न्यूयॉर्क को सुरक्षित बनाना है. जब पूछा गया कि क्या वे ममदानी के मेयर बनने के बाद न्यूयॉर्क सिटी में खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे, तो ट्रंप ने कहा, हाँ बिल्कुल.

ये भी पढ़ें:-

चीन बना रहा दुनिया का पहला ऐसा आईलैंड, 4 महीने तक समुंदर में रह सकेगा आत्मनिर्भर, परमाणु हमला भी होगा बेअसर

कंधे से लॉन्च होकर दुश्मन के टैंकों को मार-मारकर बना देगी भर्ता, जानिए क्या है जेवलिन मिसाइल की खासियत

अमेरिका के इस शहर में डूबा सूरज अब 65 दिन बाद निकलेगा, कैसे और क्यों होती है इतनी लंबी रात?

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel