Donald Trump cardiac age younger than his actual age: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बीते दिनों अपने बयानों को लेकर खूब चर्चा में रहे. हालांकि उनके स्वास्थ्य को लेकर कुछ ठीक नहीं थी. अप्रैल की जांच के बाद ट्रंप को की शिकायत नजर आई थी. यह एक ऐसी स्थिति है जो आमतौर पर बुजुर्गों में देखी जाती है और पैरों में सूजन पैदा कर सकती है. हालांकि अब नए चेकअप में उना स्वास्थ्य ठीक नजर आ रहा है. हालिया चिकित्सकीय जांच में उन्हें “बेहतरीन स्वास्थ्य” में बताया गया है. व्हाइट हाउस द्वारा शुक्रवार को जारी एक मेमो में कहा गया कि ट्रंप का “कार्डियक एज” (हृदय आयु) उनकी वास्तविक उम्र से करीब 14 साल कम पाया गया.
ट्रंप ने मैरीलैंड के बेथेस्डा स्थित वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में शुक्रवार सुबह एक नियमित वार्षिक स्वास्थ्य जांच करवाई. इस दौरान उन्होंने सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक की और उनसे बातचीत भी की. ट्रंप के निजी चिकित्सक सीन बारबाबेला ने रिपोर्ट में लिखा, “ट्रंप असाधारण स्वास्थ्य में हैं, वे हृदय, फेफड़े, तंत्रिका तंत्र और शारीरिक प्रदर्शन के लिहाज से बेहद मजबूत हैं.” उन्होंने कहा कि ट्रंप की एडवांस इमेजिंग, लैब टेस्टिंग आदि संबंधी स्वास्थ्य जांच की गईं.
उम्र से 14 साल से कम ट्रंप का हृदय
वहीं व्हाइट हाउस के ताजा मेमो के अनुसार, “उनकी कार्डियक आयु ईसीजी के माध्यम से हृदय की क्षमता का माप उनकी वास्तविक उम्र से लगभग 14 वर्ष कम पाई गई.” व्हाइट हाउस के अप्रैल में जारी मेमो के अनुसार, ट्रंप की लंबाई 6 फीट 3 इंच (190 सेंटीमीटर) और वजन 224 पाउंड (102 किलोग्राम) है. उनकी कोलेस्ट्रॉल का स्तर नियंत्रित बताया गया था. रिपोर्ट में उनके समग्र स्वास्थ्य और गोल्फ प्रदर्शन का भी उल्लेख किया गया. ट्रंप ने छह महीने पहले एक व्यापक शारीरिक परीक्षण करवाया था. उस समय भी उनका स्वास्थ्य ठीक ही था, बस क्रॉनिक वेनस इंफिशिएंसी की थोड़ी समस्या बताई गई थी.
कोविड वैक्सीन भी लगवाया, जिस पर मचाया था हो-हल्ला
79 वर्षीय ट्रंप जनवरी में अमेरिका के इतिहास में सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले व्यक्ति बने थे. वे देश के दूसरे सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति माने जाते हैं. दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वे इजरायल और मिस्र का दौरा करेंगे. इसलिए उन्होंने एहतियात के तौर पर आगामी अंतरराष्ट्रीय यात्रा से पहले कई निवारक स्वास्थ्य जांचें और टीकाकरण भी करवाए, जिनमें वार्षिक फ्लू वैक्सीन और कोविड-19 बूस्टर डोज शामिल हैं. ट्रंप इसी कोविड वैक्सीन को लेकर काफी हमलावर रहे थे. 2020-21 में उनके समर्थकों ने तो इसे षड्यंत्र तक बता दिया था. हालांकि अब उन्होंने हालातों से समझौता करते हुए वैक्सीन लगवा लिया है.
ट्रंप के गाजा शांति समझौते पर इजरायल और हमास हुए राजी
बुधवार को ट्रंप ने ऐलान किया था कि इजरायल और हमास गाजा में युद्ध समाप्त करने वाले शांति समझौते के पहले चरण पर सहमत हो गए हैं. ट्रंप ने पश्चिम एशिया में शांति के लिए 20 सूत्रीय योजना पेश की थी. दोनों पक्षों के सहमत होने पर ट्रंप ने संघर्षविराम समझौते को दुनिया के लिए एक बेहतरीन सौदा बताया. उन्होंने कहा कि यह समझौता बंधकों की रिहाई और लगभग 28 शवों की वापसी सुनिश्चित करेगा.
ये भी पढ़ें:-

