23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तुम रात में कैसे सोते हो मोहम्मद? ट्रंप ने सऊदी के राजकुमार से पूछा, देखें वीडियो

Donald Trump Asked Saudi Arabia Prince Mohammed Bin Salman How Do You Sleep At Night: अमेरिकी प्रेसिडेंट ट्रंप ने सऊदी प्रिंस से पूछा “मोहम्मद, तुम रात को सोते कैसे हो?”

Donald Trump Asked Saudi Arabia Prince Mohammed Bin Salman How Do You Sleep At Night: सऊदी अरब की राजधानी रियाद में आयोजित ग्लोबल बिजनेस समिट के दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐसा बयान दिया जिसने कार्यक्रम की चर्चा का रुख ही बदल दिया. उन्होंने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की मेहनत और नेतृत्व की सराहना करते हुए चुटकी लेते हुए पूछा, “मोहम्मद, तुम रात को सोते कैसे हो?”

ट्रंप ने यह सवाल प्रिंस की निरंतर मेहनत और लगन को उजागर करने के लिए किया और कहा कि मोहम्मद बिन सलमान जैसे नेता रातों की नींद खोकर अपने देश को आगे ले जाने की चिंता करते हैं. उन्होंने कहा, “जो लोग रातभर सोचते हैं कि कैसे बेहतर किया जाए, वही देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हैं. जो लोग करवटें नहीं बदलते, वे कभी मंजिल तक नहीं पहुंचते.” ट्रंप की इस टिप्पणी पर प्रिंस सलमान मुस्कराए और कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों ने खड़े होकर तालियों से उनका स्वागत किया.

डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्हें क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बेहद पसंद हैं और वे उनके बेहद करीबी हैं. उन्होंने बीते आठ वर्षों में सऊदी अरब के विकास की तारीफ करते हुए कहा कि कई आलोचकों को लगता था कि यह सब संभव नहीं, लेकिन प्रिंस सलमान ने उन्हें गलत साबित किया है.

ट्रंप ने सऊदी अरब को “दुनिया का केंद्र” बताते हुए बताया कि उन्होंने प्रिंस सलमान और तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन के आग्रह पर सीरिया पर लगाए गए प्रतिबंधों को भी हटा दिया है. उन्होंने हंसते हुए कहा, “देखिए, मैं प्रिंस के लिए क्या-क्या कर देता हूं.”

यह दौरा ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के पहले बड़े विदेशी दौरे के रूप में देखा जा रहा है. इस दौरान उन्होंने $142 अरब की डिफेंस डील और $600 अरब के निवेश पैकेज की घोषणा की, जिसमें एआई, इंफ्रास्ट्रक्चर और ऊर्जा जैसे क्षेत्र शामिल हैं. यह कदम बाइडन प्रशासन की सऊदी नीति से बिलकुल अलग है, जिसने 2019 में सऊदी को ‘पारिया’ यानी अछूत राष्ट्र कहा था. हालांकि, यूक्रेन युद्ध और ऊर्जा संकट के बाद बाइडन ने 2022 में खुद क्राउन प्रिंस से मुलाकात की थी.

ट्रंप के भाषण में मानवाधिकार या पत्रकार जमाल खाशोगी की हत्या जैसे संवेदनशील मुद्दों का कोई ज़िक्र नहीं था, जबकि ये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सऊदी अरब की आलोचना के मुख्य कारण रहे हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि क्राउन प्रिंस ने महिलाओं के अधिकारों को लेकर कई सकारात्मक कदम उठाए हैं, लेकिन आलोचकों का कहना है कि सऊदी अरब में असहमति और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को अब भी दबाया जाता है. इस समिट में ट्रंप का पूरा ध्यान आर्थिक साझेदारी और रणनीतिक संबंधों को मज़बूत करने पर था, जिससे यह साफ हुआ कि उनका फोकस पुराने विवादों के बजाय भविष्य की संभावनाओं पर है.

इसे भी पढ़ें: भारत पर परमाणु हमला करने वाला था पाकिस्तान? विदेशमंत्री ने खोला राज 

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel