16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video: गुड़गांव को भूल जाइए! चीन का वुझुआंग टोल स्टेशन बन गया ट्रैफिक जाम का नया आइकॉन, वीडियो हुआ वायरल

China Wuzhuang Toll Station Traffic Jam: राष्ट्रीय दिवस और मध्य-शरद उत्सव की लंबी छुट्टियों के बाद चीन के वुझुआंग टोल स्टेशन पर 24 घंटे तक ट्रैफिक जाम, 1,20,000 वाहन फंसे और सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट. भारत के रोजाना जाम से तुलना भी वायरल.

China Wuzhuang Toll Station Traffic Jam: जब चीन के सबसे बड़े टोल स्टेशन वुझुआंग पर एक साथ राष्ट्रीय दिवस और मध्य-शरद उत्सव की लंबी छुट्टियां खत्म हुईं, तो लाखों लोग घर लौटते हुए फंस गए. यह दृश्य कुछ ऐसा था कि सोशल मीडिया पर लोग इसे देखकर हक्का-बक्का रह गए. 36 लेन वाले इस टोल स्टेशन पर वाहनों की कतारें इतनी लंबी थीं कि चार लेनों में सिमट गईं और ट्रैफिक जाम 24 घंटे तक चला.

छुट्टियों की भीड़ और रिकॉर्ड यात्राएं

चीन में इस साल छुट्टियों की अवधि 8 दिन (1 अक्टूबर से 8 अक्टूबर) तक थी. इस दौरान अनुमानित 888 मिलियन यात्राएं हुईं, जो पिछले साल के 765 मिलियन से कहीं अधिक थीं. इसी भारी भीड़ के कारण वुझुआंग टोल स्टेशन पर ट्रैफिक जाम बन गया. अधिकारियों के मुताबिक, केवल उस दिन लगभग 1,20,000 वाहन टोल स्टेशन से गुज़रे.

ड्रोन फुटेज में जाम की हकीकत

वायरल ड्रोन वीडियो में देखा गया कि लाल बत्तियों के बीच वाहनों की कतारें कई लेनों में बंटती हैं और फिर अचानक चार लेनों में मिल जाती हैं. यह दृश्य देखकर ऐसा लगता था कि सड़कें खुद ही हिल-डुल रही हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस ट्रैफिक जाम की तुलना भारत के रोजाना ट्रैफिक जाम से कर रहे थे. नीचे आप वीडियो में देख सकते हैं कि जाम कितना भयानक लगा था.

China Wuzhuang Toll Station Traffic Jam: सोशल मीडिया पर यूजर्स का कमेंट

लोगों ने अपने मजेदार कमेंट्स और हल्की-फुल्की टिपण्णियां साझा कीं जिसमें शामिल है कि एक यूजर ने लिखा, “मुझे लगा कि उनके पास हवा में उड़ने वाली ट्रेनें हैं?” दूसरे ने कहा कि खाना, पानी, कंबल और एक पोर्टेबल शौचालय हमेशा तैयार रहना चाहिए, हाहा.

तीसरे ने मजाक में लिखा कि मैं अपनी कार में हमेशा एक खाली टिन का डिब्बा रखता हूं, बस किसी भी स्थिति के लिए और फिर क्लासिक तुलना कर डाली कि  गुड़गांव में ये एक सामान्य दिन के जैसा है. यानी, चीन का दुर्लभ ट्रैफिक जाम भी भारत की रोजाना की ट्रैफिक स्थिति के सामने हल्का लगता है.

ये भी पढ़ें:

चीनी गर्लफ्रेंड से प्यार पड़ा महंगा! अमेरिकी राजनयिक की हुई छुट्टी, वॉशिंगटन से बीजिंग तक मचा हड़कंप

मुस्लिम खलीफाओं के देश में मिला देवी का मंदिर, 2700 साल पुरानी पवित्र गुफा में दिखा अजूबा

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel