China Wuzhuang Toll Station Traffic Jam: जब चीन के सबसे बड़े टोल स्टेशन वुझुआंग पर एक साथ राष्ट्रीय दिवस और मध्य-शरद उत्सव की लंबी छुट्टियां खत्म हुईं, तो लाखों लोग घर लौटते हुए फंस गए. यह दृश्य कुछ ऐसा था कि सोशल मीडिया पर लोग इसे देखकर हक्का-बक्का रह गए. 36 लेन वाले इस टोल स्टेशन पर वाहनों की कतारें इतनी लंबी थीं कि चार लेनों में सिमट गईं और ट्रैफिक जाम 24 घंटे तक चला.
छुट्टियों की भीड़ और रिकॉर्ड यात्राएं
चीन में इस साल छुट्टियों की अवधि 8 दिन (1 अक्टूबर से 8 अक्टूबर) तक थी. इस दौरान अनुमानित 888 मिलियन यात्राएं हुईं, जो पिछले साल के 765 मिलियन से कहीं अधिक थीं. इसी भारी भीड़ के कारण वुझुआंग टोल स्टेशन पर ट्रैफिक जाम बन गया. अधिकारियों के मुताबिक, केवल उस दिन लगभग 1,20,000 वाहन टोल स्टेशन से गुज़रे.
ड्रोन फुटेज में जाम की हकीकत
वायरल ड्रोन वीडियो में देखा गया कि लाल बत्तियों के बीच वाहनों की कतारें कई लेनों में बंटती हैं और फिर अचानक चार लेनों में मिल जाती हैं. यह दृश्य देखकर ऐसा लगता था कि सड़कें खुद ही हिल-डुल रही हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस ट्रैफिक जाम की तुलना भारत के रोजाना ट्रैफिक जाम से कर रहे थे. नीचे आप वीडियो में देख सकते हैं कि जाम कितना भयानक लगा था.
China Wuzhuang Toll Station Traffic Jam: सोशल मीडिया पर यूजर्स का कमेंट
लोगों ने अपने मजेदार कमेंट्स और हल्की-फुल्की टिपण्णियां साझा कीं जिसमें शामिल है कि एक यूजर ने लिखा, “मुझे लगा कि उनके पास हवा में उड़ने वाली ट्रेनें हैं?” दूसरे ने कहा कि खाना, पानी, कंबल और एक पोर्टेबल शौचालय हमेशा तैयार रहना चाहिए, हाहा.
तीसरे ने मजाक में लिखा कि मैं अपनी कार में हमेशा एक खाली टिन का डिब्बा रखता हूं, बस किसी भी स्थिति के लिए और फिर क्लासिक तुलना कर डाली कि गुड़गांव में ये एक सामान्य दिन के जैसा है. यानी, चीन का दुर्लभ ट्रैफिक जाम भी भारत की रोजाना की ट्रैफिक स्थिति के सामने हल्का लगता है.
ये भी पढ़ें:
चीनी गर्लफ्रेंड से प्यार पड़ा महंगा! अमेरिकी राजनयिक की हुई छुट्टी, वॉशिंगटन से बीजिंग तक मचा हड़कंप
मुस्लिम खलीफाओं के देश में मिला देवी का मंदिर, 2700 साल पुरानी पवित्र गुफा में दिखा अजूबा

