21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चीन की भ्रष्टाचार के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, टॉप-3 मिलिट्री अधिकारियों को निकाला बाहर 

China 3 high-ranking military officers dismissed: भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चीन की विधायिका ने सेना से जुड़े तीन शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है. नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति ने केंद्रीय सैन्य आयोग की राजनीतिक एवं कानूनी मामलों की समिति के प्रमुख वांग रेनहुआ, पीपुल्स आर्म्ड पुलिस के राजनीतिक कमिसार झांग होंगबिंग और सीएमसी के प्रशिक्षण विभाग के प्रमुख वांग पेंग को शनिवार को उनके पदों से हटा दिया.

China 3 high-ranking military officers dismissed: चीन में सेना के भीतर भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसने की मुहिम लगातार तेज होती जा रही है. इसी अभियान के तहत अब राष्ट्रीय विधायिका में भी बड़े स्तर पर कार्रवाई देखने को मिली है, जहां शीर्ष सैन्य अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. यह कदम पीपुल्स लिबरेशन आर्मी और उससे जुड़े संगठनों में अनुशासन सख्त करने की दिशा में अहम माना जा रहा है. चीनी सरकार ने सेना में चल रहे भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत नेशनल पीपुल्स कांग्रेस से तीन वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को निष्कासित कर दिया है. इस घोषणा से जनरलों के भविष्य को लेकर चल रही अटकलों की पुष्टि हो गई है.

हांगकांग स्थित अखबार साउथ चाइना पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ये अधिकारी बीते कुछ महीनों से कई अहम सरकारी और सैन्य कार्यक्रमों में नजर नहीं आ रहे थे. इनमें जुलाई के अंत में पीएलए की स्थापना वर्षगांठ का समारोह और अक्टूबर में हुआ कम्युनिस्ट पार्टी का चौथा प्लेनम भी शामिल है. इन अधिकारियों में सेंट्रल मिलिट्री कमीशन की राजनीतिक और कानूनी मामलों की समिति के प्रमुख वांग रेनहुआ, पीपुल्स आर्म्ड पुलिस के राजनीतिक कमिसार झांग होंगबिंग और सेंट्रल मिलिट्री कमीशन के प्रशिक्षण विभाग के निदेशक वांग पेंग शामिल हैं. 

महीनों से कई कार्यक्रमों से अनुपस्थित थे तीनों अधिकारी

खबर के मुताबिक, ये लोग हाल के महीनों में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से अनुपस्थित रहे हैं, जिनमें जुलाई के अंत में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की वर्षगांठ का समारोह और अक्टूबर में पार्टी का चौथा पूर्ण सत्र शामिल है. हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इन तीनों को कम्युनिस्ट पार्टी की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था सेंट्रल कमेटी की पूर्ण सदस्यता से फिलहाल नहीं हटाया गया है. 

हाल के वर्षों में पदोन्नत हुए थे तीनों सैन्य अधिकारी

साउथ चाइना पोस्ट के अनुसार, 63 वर्षीय वांग रेनहुआ को पिछले साल ही राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एडमिरल के पद पर पदोन्नत किया था और उन्हें सेना की अदालतों, अभियोजन संस्थानों और जेलों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. वहीं 59 वर्षीय झांग होंगबिंग को 2022 में पूर्ण जनरल बनाया गया था और उन्हें पीपुल्स आर्म्ड पुलिस का राजनीतिक कमिसार नियुक्त किया गया था. इससे पहले वह 2019 से पीएलए के ईस्टर्न थिएटर कमांड में राजनीतिक कमिसार के रूप में सेवाएं दे चुके हैं. इसके अलावा, 61 वर्षीय वांग पेंग को दिसंबर 2021 में लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर पदोन्नत कर सेंट्रल मिलिट्री कमीशन के प्रशिक्षण और प्रशासन विभाग का प्रमुख बनाया गया था.

दो अन्य अधिकारियों को भी किया बाहर

चीनी सेना की समग्र सर्वोच्च कमान सीएमसी का नेतृत्व राष्ट्रपति शी चिनफिंग करते हैं. इसी क्रम में नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति ने शनिवार को पूर्व सेंट्रल मिलिट्री कमीशन उपाध्यक्ष हे वेइडोंग को भी विधायिका से निष्कासित करने की घोषणा की. उन्हें इससे पहले अक्टूबर में पार्टी से बाहर कर दिया गया था. इससे पहले भी पीएलए के राजनीतिक कार्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी रहे हे होंगजुन को पार्टी से निष्कासन के बाद शीर्ष विधायिका की सदस्यता से हटाया जा चुका है.

पीटीआई-भाषा के इनपुट के साथ.

ये भी पढ़ें:-

मुर्गी परोसकर पहले प्रपोज, फिर जंगल में इजहार-ए-मोहब्बत! ड्रैगन के घर में ऐसे होती है शादी

हवाई जहाज नहीं ट्रेन, सिर्फ 85 मिनट में पटना से दिल्ली! चीन ने बनाई दुनिया की सबसे तेज रेलगाड़ी 

पहाड़ का सीना चीर बनी 22 किमी सड़क, चीन का कमाल; बनाई दुनिया की सबसे बड़ी एक्सप्रेसवे सुरंग, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel