Car Bomb Blast Near Military Airbase Colombia: कोलंबिया के कैली शहर में गुरुवार को हुए एक भीषण विस्फोट ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया. अधिकारियों के अनुसार, यह धमाका एक गाड़ी में लगाए गए बम से हुआ, जिसमें कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और 36 अन्य लोग घायल हुए हैं. घटना शहर के उत्तरी हिस्से में मार्को फिदेल सुआरेज मिलिट्री एविएशन स्कूल के पास हुई, जो कैली का प्रमुख सैन्य ठिकाना माना जाता है.
एयरबेस को बनाया गया निशाना (Car Bomb Blast Near Military Airbase)
शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस वाहन बम धमाके का उद्देश्य एयरबेस और वहां तैनात सैन्य कर्मियों को निशाना बनाना था. हालांकि, पुलिस का कहना है कि हमले के पीछे का मकसद पूरी तरह स्पष्ट नहीं है. कुछ अधिकारियों का मानना है कि यह हमला क्षेत्र में चल रही शांति प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश भी हो सकता है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई दहशत (Car Bomb Blast Near Military Airbase)
65 वर्षीय हेक्टर फैबियो बोलानोस, जो घटना स्थल के पास मौजूद थे, ने बताया कि धमाका बेहद जोरदार था. उनके अनुसार, धमाके से कई घरों और दुकानों को भारी नुकसान हुआ है. इसके अलावा, सुरक्षा कारणों से आसपास के इलाके की इमारतें, जिनमें एक स्कूल भी शामिल है, तुरंत खाली करा ली गईं.
मेयर का बड़ा ऐलान (Car Bomb Blast Near Military Airbase)
कैली के मेयर एलेजांद्रो एडर ने धमाके की कड़ी निंदा करते हुए शहर में बड़े ट्रकों की आवाजाही पर रोक लगाने का आदेश दिया. उन्होंने आगे विस्फोटों की संभावना को देखते हुए सख्त सुरक्षा उपायों की घोषणा की. साथ ही, विस्फोट से जुड़ी जानकारी देने वाले को 10,000 अमेरिकी डॉलर का इनाम देने का भी ऐलान किया.
अब तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली (Car Bomb Blast Near Military Airbase)
फिलहाल, इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी समूह ने नहीं ली है. लेकिन, वाले डेल काउका प्रांत की गवर्नर डिलियन फ्रांसिस्का टोरो ने इसे एक ‘आतंकवादी हमला’ करार दिया और कहा कि “आतंकवाद हमें हरा नहीं सकता.” उन्होंने नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील भी की. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब कोलंबिया 2026 के राष्ट्रपति चुनावों की ओर बढ़ रहा है. इससे पहले जून में भी कैली और उसके आसपास बम और बंदूक हमलों की श्रृंखला हुई थी, जिसमें सात लोगों की मौत हुई थी. उन हमलों की जिम्मेदारी वामपंथी गुरिल्ला संगठन ने ली थी.
इसे भी पढ़ें: क्या केवल मुसलमान होते हैं आंतकवादी? UN के किस बात पर भड़का पाकिस्तान

