18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालकनी से खड़े-खड़े एलियंस उठा ले गए रूसी गवर्नर को! 27 साल बाद फिर उड़ाने वाला दावा वायरल, बोले- शतरंज इंसानों की खोज नहीं

Alien Abduction Russian Governor Kirsan Ilyumzhinov: रूस के पूर्व गवर्नर और शतरंज संघ के पूर्व प्रमुख किर्सान इल्यूमझिनोव एक बार फिर चर्चा में हैं. उनका दावा है कि 1997 में एलियंस उन्हें पीले सूट में UFO में ले गए थे और उन्होंने शतरंज को अपनी खोज बताया. सोशल मीडिया पर वायरल इस इंटरव्यू ने पुराना विवाद फिर जगा दिया.

Alien Abduction Russian Governor Kirsan Ilyumzhinov: कभी-कभी दुनिया की राजनीति में ऐसी कहानियां सामने आती हैं, जिन्हें सुनकर पहले हंसी आती है, फिर हैरानी होती है और आखिर में दिमाग ठहर जाता है. ऐसी ही एक कहानी फिर से चर्चा में है. दावा है कि रूस के एक पूर्व गवर्नर को एलियंस उठा ले गए थे. यह कोई नया दावा नहीं है. यह बात खुद किर्सान इल्यूमझिनोव पिछले कई सालों से कहते आ रहे हैं. लेकिन अब एक बार फिर यह किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, क्योंकि उन्होंने हाल ही में एक अमेरिकी पॉडकास्ट में यही बात दोहराई है.

Alien Abduction Russian Governor Kirsan Ilyumzhinov in Hindi: क्यों फिर चर्चा में आई यह कहानी?

दरअसल, किर्सान इल्यूमझिनोव हाल ही में अमेरिकन अल्केमी पॉडकास्ट में नजर आए. इस पॉडकास्ट को जेसी माइकल्स होस्ट करते हैं. इंटरव्यू के कुछ वीडियो क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो गए. इन क्लिप्स में इल्यूमझिनोव वही पुराना दावा दोहराते दिखे कि 1997 में एलियंस उन्हें UFO में ले गए थे और उन्होंने बताया था कि शतरंज इंसानों की नहीं, एलियंस की खोज है. बस फिर क्या था, सालों पुराना किस्सा फिर से ताजा हो गया.

कौन हैं किर्सान इल्यूमझिनोव?

किर्सान निकोलायेविच इल्यूमझिनोव रूस के बड़े कारोबारी और नेता रहे हैं. वह काल्मिकिया नाम के रूसी क्षेत्र के राष्ट्रपति (गवर्नर) रह चुके हैं. यह इलाका इसलिए खास है क्योंकि इसे यूरोप का एकमात्र बौद्ध बहुल क्षेत्र माना जाता है. इल्यूमझिनोव 17 साल तक काल्मिकिया के राष्ट्रपति रहे. इसके अलावा, वह दुनिया की सबसे बड़ी शतरंज संस्था FIDE के अध्यक्ष भी रहे हैं 1995 से 2018 तक. उनका जन्म 1962 में एलिस्टा शहर में हुआ. उन्हें बचपन से शतरंज का शौक था. सिर्फ 14 साल की उम्र में उन्होंने काल्मिकिया की शतरंज प्रतियोगिता जीत ली थी.

राजनीति से पहले क्या करते थे?

राजनीति में आने से पहले इल्यूमझिनोव ने फैक्ट्री में मैकेनिक के तौर पर काम किया. इसके बाद उन्होंने सोवियत सेना में दो साल सेवा दी. आगे चलकर उन्होंने मॉस्को के प्रतिष्ठित संस्थान MGIMO से पढ़ाई की. सोवियत संघ के टूटने के समय उन्होंने कारोबार किया और पैसा कमाया. 1993 में, महज 31 साल की उम्र में, वह काल्मिकिया के राष्ट्रपति बन गए. उनके कार्यकाल में कई बार ऐसा हुआ जब उन्होंने सरकारी कर्मचारियों की सैलरी अपनी जेब से दी. उन्होंने सड़कों, इमारतों और दूसरी सुविधाओं पर काम कराया और स्कूलों में शतरंज को अनिवार्य विषय बना दिया. इसी वजह से एलिस्टा को दुनिया भर में शतरंज के शहर के रूप में जाना जाने लगा.

इल्यूमझिनोव का कार्यकाल सिर्फ तारीफों तक सीमित नहीं रहा. 2012 में वह सीरिया गए और वहां के राष्ट्रपति बशर अल-असद के साथ शतरंज खेली. इसके बाद अमेरिका ने उन पर प्रतिबंध लगा दिए. यानी राजनीति और विवाद उनके जीवन का हिस्सा रहे, लेकिन सबसे बड़ा विवाद तो एलियंस वाला ही रहा. (Alien Abduction Russian Governor Kirsan Ilyumzhinov in Hindi)

एलियंस के अपहरण की कहानी क्या है?

इल्यूमझिनोव ने पहली बार यह दावा 2010 में रूस के मशहूर टीवी शो ‘पोजनर’ में किया था, जो Channel One पर आता है. उनके अनुसार, 1997 में वह मॉस्को में अपने अपार्टमेंट की बालकनी में खड़े थे. तभी मानव जैसे दिखने वाले कुछ जीव, जो पीले रंग के स्पेस सूट पहने हुए थे, वहां आए और उन्हें अपने साथ ले गए. उनका कहना है कि उन्होंने मुझ पर भी स्पेस सूट पहनाया, मुझे अपने जहाज पर ले गए और वहां कई बातें बताईं. वे यह दिखाना चाहते थे कि UFO सच में होते हैं. इल्यूमझिनोव के अनुसार, एलियंस से बातचीत किसी आम भाषा में नहीं हुई. उनका कहना है कि लोग पूछते हैं कि किस भाषा में बात हुई. शायद यह विचारों के आदान-प्रदान के जरिए हुआ. यानी, उनके मुताबिक बातचीत टेलीपैथी से हुई.

एलियंस ने क्या बताया?- इल्यूमझिनोव का दावा

अपने ताजा इंटरव्यू में इल्यूमझिनोव ने कहा कि एलियंस शांत थे और किसी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते थे. उनके अनुसार, एलियंस ने बताया कि धरती पर इंसानों से पहले पांच सभ्यताएं रह चुकी हैं. इंसानों को एलियंस ने ही बनाया है. इंसानी सभ्यता अभी शुरुआती दौर में है. शतरंज एलियंस की खोज है, इंसानों की नहीं. हालांकि उनका यह भी कहना है कि राजनीति या सेना पर कोई बात नहीं हुई. किसी तरह की गोपनीय जानकारी नहीं ली गई और धरती के भविष्य को लेकर कोई भविष्यवाणी नहीं की गई है.

रूस में इस दावे पर क्या हुआ?

जब 2010 में यह इंटरव्यू सामने आया, तो रूस में लोग चौंक गए. टीवी चैनलों और अखबारों ने इसे एक अजीब किस्सा मानकर दिखाया. कॉमेडियन और टैब्लॉयड मीडिया ने खूब मजाक उड़ाया. लेकिन राजनीति में मामला थोड़ा गंभीर हो गया. रूस की संसद के सदस्य आंद्रेई लेबेदेव ने तत्कालीन राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव को पत्र लिखा. उन्होंने मांग की कि इल्यूमझिनोव से पूछताछ की जाए, क्योंकि कहीं उन्होंने एलियंस को कोई अहम जानकारी तो नहीं दे दी.

ये भी पढ़ें:

समुद्र के बीच ‘मौत का शहर’! जहां कभी 5000 लोग रहते थे, आज कोई नहीं; इस जापानी द्वीप में कदम रखने से भी कांपते हैं लोग

दुनिया का 5000 साल पुराना पेड़! इस देश में रिसर्च के नाम पर काटा गया, होटल के कमरे में खुला सच

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel