बीजिंग: चाइना सदर्न एयरलाइंस 8 ड्रीमलाइनर विमान हासिल करेगी जिससे वह देश में बोइंग 787 विमान का इस्तेमाल करने वाली पहली विमानन कंपनी बन जाएगी.
विमानन कंपनी को स्थानीय विमानन नियामक से ड्रीमलाइनर विमान हासिल करने की मंजूरी मिल गई है. गुआंगझू स्थित विमानन कंपनी इस साल आठ बी.787 विमानों की डिलीवरी लेगी जिसमें पहले विमान की डिलीवरी अगले महीने की शुरुआत में किए जाने की संभावना है.
दूसरी ओर, चीन की अग्रणी विमानन कंपनी एयर चाइना और इसकी अनुषंगी शेनङोन एयरलाइंस ने 8.85 अरब डालर में एयरबस.320 सीरीज के 100 विमानों की खरीद के लिए कल समझौते पर हस्ताक्षर किए. उल्लेखनीय है कि ड्रीमलाइनर विमान की बैटरी प्रणाली में गर्मी पैदा होने और आग लगने की घटना के बाद इस विमान की डिलीवरी रोक दी गई थी.
साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘चाइना सदर्न एयरलाइंस के एक अधिकारी के मुताबिक कंपनी बीजिंग.गुआंगझू मार्ग पर ड्रीमलाइनर विमानों का इस्तेमाल करेगी और इसके बाद ही अन्य घरेलू गंतव्यों के लिए इसे इस्तेमाल में लाएगी.’’