कार्ल्सबैड : अमेरिका के पहले भूमिगत परमाणु अपशिष्ट निपटान स्थल में रिसाव से और वायुजनित विकिरण का पता चला है.अमेरिकी उर्जा विभाग ने कल बताया कि पिछले हफ्ते कई वायु निरीक्षण स्टेशनों द्वारा काल्र्सबैड के पास वेस्ट आइसोलेशन पायलट प्लांट में और और इसके आसपास जुटाए गए नमूनों से विकिरण का पता चला है.
पिछले हफ्ते अमेरिकी अधिकारियों ने अपशिष्ट निपटान स्थल में अब तक के पहले रिसाव की पुष्टि की थी. संयंत्र में लॉस अलामोस नेशनल लेबोरेटरी और दूसरे सरकारी परमाणु संयंत्रों के प्लूटोनियम दूषित कचरे डाला जाता है.
अधिकारियों ने बताया कि विकिरण से किसी तरह के स्वास्थ्य संबंधी खतरे की बात नहीं है.