लंदन: प्रख्यात पेंटर मकबूल फिदा हुसैन की दो पेंटिंग पहली दफा सॉदेबी नीलामी घर में अगले महीने नीलाम की जाएगी. इस नीलामी में वी एस गेटोंडे, एफ एन सूजा और जहांगीर सबावला जैसे कलाकारों की कई अहम कृतियां भी नीलामी के लिए रखी जाएंगी.
भारतीय कला से जुड़ी ये नीलामी लंदन में 11 जून को होगी. हुसैन के 100वीं जयंती वर्ष के मद्देनजर 1961 में तैयार की गयी उनकी पेंटिंग “झूला” और इसके बाद बनायी गयी “एलिफेंट्स वन” पहली दफा नीलाम की जाएगी.”झूला” की नीलामी से 220,000-250,000 पाउंड मिलने की उम्मीद है जबकि “एलिफेंट्स वन” की बिक्री से 100,000-150,000 पाउंड हासिल होने की संभावना है.