इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सरकार और तालिबान के वार्ताकारों ने आज अनौपचारिक रुप से मुलाकात करके इस प्रतिबंधित संगठन द्वारा बातचीत के लिए पेश की गई मांगों पर चर्चा की.
यह वार्ता कल होने वाली औपचारिक बैठक से पहले हुई है जिसमें दोनों पक्षों के बीच संघर्षविराम की संभावना सहित अन्य मुददों पर चर्चा होने की संभावना है. सरकारी समिति के समन्वयक वरिष्ठ पत्रकार इरफान सिददीकी ने वार्ता के बाद संवाददाताओं से कहा कि सरकार की मांगों पर तालिबान की राजनीतिक परिषद की प्रतिक्रिया ‘‘संतुष्टिप्रद’’ है.
सरकार ने इससे पहले कहा था कि वार्ता संविधान के दायरे में होनी चाहिए. प्रतिबंधित तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान द्वारा नामित समिति के सदस्य कट्टरपंथी मौलवी समीउल हक ने कहा कि पाक तालिबान के नेताओं की मांगें सरकारी समिति के सामने रखी गई हैं. उन्होंने कहा कि वार्ता के पहले प्रयास में, संघर्षविराम का प्रयास किया जाएगा.