9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिटेन के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मदद के लिए ‘खालसा एड’ ने बढाये हाथ

लंदन : विदेशी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मदद के लिए गठित सिख एनजीओ दक्षिण-पश्चिमी ब्रिटेन में आयी बाढ़ से प्रभावित इलाकों में राहत पहुंचाने वाला पहला गैर सरकारी संगठन है. ‘खालसा एड’ नामक इस संगठन की टीम समरसेट और बोरोब्रिज के बाढ़ प्रभावित इलाकों में मदद के लिए पहुंच गई है और लोगों को गर्म […]

लंदन : विदेशी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मदद के लिए गठित सिख एनजीओ दक्षिण-पश्चिमी ब्रिटेन में आयी बाढ़ से प्रभावित इलाकों में राहत पहुंचाने वाला पहला गैर सरकारी संगठन है. ‘खालसा एड’ नामक इस संगठन की टीम समरसेट और बोरोब्रिज के बाढ़ प्रभावित इलाकों में मदद के लिए पहुंच गई है और लोगों को गर्म कपड़े, एंटीसेप्टिक, बोतलबंद पानी, भोजन और अन्य जरुरी चीजें मुहैया करा रही है.संगठन के निदेशक रविन्दर सिंह का कहना है, ‘‘मुझे लगता है कि लोग हमें पगड़ी पहने हुए और लहराती हुई दाढ़ी देखकर थोडे आश्चर्यचकित हुए लेकिन अंत में सभी सिर्फ मानव को देखते हैं और हम अपने देशवासियों की तकलीफों को देख रहे हैं.’’

दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड में 1999 में गठित इस संगठन ने फिलीपीन, हैती, कोसोवो, अफगानिस्तान, सीरिया और भारत में गुजरात, ओडिशा और पंजाब आदि सहित दुनिया के विभिन्न भागों में राहत कार्य किए हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण ब्रिटेन के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग ने थेम्स नदी और समरसेट के आसपास के इलाकों में बाढ़ की चेतावनी भी जारी की है. थेम्स के आसपास घरों में पानी भर जाने और लोगों को वहां से हटाए जाने के बाद गंभीर बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है. अधिकारियों का कहना है कि इससे हजारों लोगों को खतरा है. बाढ़ से देश में ट्रेन सेवा भी प्रभावित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें