मेलबर्न : गर्मी के कारण पूरे दक्षिणपूर्वी आस्ट्रेलिया के जंगलों में भयंकर आग लग गयी और सूखी हवा चलने से कम से कम 20 मकान आग की चपेट में आ गए. आग से एक दमकल कर्मचारी घायल हो गया है.
विक्टोरिया के दमकल विभाग के प्रमुख अधिकारी इयून फग्यरूसन ने बताया कि कल देर रात आग लगने के कारण कम से कम 20 घर नष्ट हो गये हैं.
वर्ष 2009 के बाद से पहली बार राज्य में ऐसी भीषण आग लगी है. वर्ष 2009 में आग लगने से लगभग 173 लोगों की मौत हो गयी और 2000 से अधिक घर नष्ट हो गये थे.