21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिसर्च में चीन, अमेरिका से काफी पीछे हैं हम

अमेरिका की एक आधिकारिक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत वैज्ञानिक अनुसंधान और वैश्विक विकास के क्षेत्र में अमेरिका और चीन से काफी पीछे है. रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका इस मामले में भारत से काफी आगे है तो चीन में अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में खर्च में सबसे तेजी से इजाफा हो रहा […]

अमेरिका की एक आधिकारिक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत वैज्ञानिक अनुसंधान और वैश्विक विकास के क्षेत्र में अमेरिका और चीन से काफी पीछे है. रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका इस मामले में भारत से काफी आगे है तो चीन में अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में खर्च में सबसे तेजी से इजाफा हो रहा है. वैश्विक तौर पर अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में वर्ष 2011 में कुल प्रदर्शन (खर्च के रूप में मापित) 1,435 अरब डॉलर अनुमानित किया गया है, जो उपलब्ध ताजा कुल वैश्विक अनुमानित राशि है.

रिपोर्ट हुई जारी

नेशनल साइंस बोर्ड (राष्ट्रीय विज्ञान बोर्ड) द्वारा शुक्रवार को जारी की गयी रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2001 में यह अनुमानित राशि 753 अरब डॉलर थी जिसमें एक दशक में प्रतिवर्ष औसतन 6.7 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी. अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में वर्ष 2010 में अमेरिकी खर्च 407 अरब डॉलर था तो वर्ष 2011 में यह 424 अरब डॉलर था. जो वर्ष 2011 के कुल अनुमानित वैश्विक खर्च का 30 प्रतिशत हिस्सा था और इस तरह से अमेरिका ने शोध और विकास के क्षेत्र में विश्व के सबसे ज्यादा खर्च करने वाले देश के रूप में अपना स्थान कायम रखा है.

क्या रहा भारत का खर्च

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में भारत का खर्च वर्ष 2007 में 24 अरब डॉलर था. इस दौरान शोध और विकास पर अमेरिका की वाषिर्क वृद्धि दर औसतन 4.3 प्रतिशत थी.

अन्य देश भी पीछे

रिपोर्ट के मुताबिक, अन्य देशों ने भी अनुसंधान और विकास में अपने खर्च को बढ़ाया है. अमेरिका का योगदान वर्ष 2001 से कम हुआ है जो उस वक्त 37 प्रतिशत था. हालांकि इस दौरान चीन ने अनुसंधान और विकास में लगातार वृद्धि जारी रखी है. वर्ष 2011 में 208 अरब डॉलर खर्च के साथ चीन अनुसंधान और विकास पर खर्च करने वाला विश्व का दूसरा सबसे बड़ा देश बना रहा. अमेरिकी वृद्धि की तुलना में यह आधे से थोड़ा कम था. शोध और विकास पर चीन का खर्च असाधारण रूप से 2001-11 के दौरान औसतन प्रतिवर्ष 20.7 प्रतिशत बढ़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें