दुबईः दुनिया का सबसे मुर्ख इंसान जो हत्या का दोषी है उसे युएई की कोर्ट ने मौत की सजा दी है. गौर करने वाली बात यह है कि इस व्यक्ति को उसके वकील ने सबसे मूर्ख इंसान कहा है. इस व्यक्ति पर एक नौकरानी की हत्या का आरोप था.
यह व्यक्ति तीन साल पहले सरकार के एक अधिकारी के यहां रसोईये का काम करता था पड़ोस में रहने वाली नौकरानी से इसे प्यार हो गया. नौकरानी ने बताया कि वह उसके बच्चे की मां बनने वाली है अगर उसने शादी नहीं कि तो उसे बलात्कार के केस में फंसा देगी.
व्यक्ति बहुत डर गया और उसने पीट- पीटकर नौकरानी की हत्या कर दी. गौर करने वाली बात यह है कि उसने हत्या के बाद बताया कि उसका उस नौकरानी के साथ कभी शारीरिक संबंध रहा ही नहीं. कई बार उसे मौका मिला पर वह सिर्फ नौकरानी को गले लगा सका इससे आगे कभी ऩहीं बढ़ा लेकिन एक दिन अचानक नौकरानी ने उसे बताया कि वह उसके बच्चे की मां बनने वाली है. वकील ने सुनवाई के दौरान कहा कि मैंने अपने पूरी जिंदगी में इससे मूर्ख इंसान नहीं देखा.