न्यूयॉर्क: दुनियां की सर्वाधिक उम्र वाली महिला सुसन्ना मुशत जोन्स (116 साल) की न्यूयार्क में निधन हो गया. उनका जन्म अमरीका के अलाबामा में वर्ष 1899 में हुआ था. जोन्स 11 भाई-बहन थे. आंकड़ों के अनुसार उनकी दादी 117 साल जिंदी रही थी. उन्होंने 1922 में ग्रेजुएशन की पढाई कर ली थी और वो एक टीचर बनना चाहती थी.
टस्केजी इंस्टीट्यूट के शिक्षण पाठ्यक्रम में उनका चयन हुआ लेकिन जोन्स के परिवारवालों के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो उन्हे ट्यूशन पढ़ा सकें. इसके बाद 1923 में वे न्यूयार्क आ गई थीं. जोन्स के परिवारवालों के मुताबिक उनकी लंबी उम्र का राज ज्यादा नींद और सीगरेट, शराब से दूर रहना है. उन्होंने बताया कि उन्हें बचपन से हरी सब्जियां और फल खाने खाती थी जिस कारण उनका स्वास्थ्य अच्छा रहा.
उन्होंने वर्ष 1923 में हेनरी जोन्स से शादी कर ली थी लेकिन वर्ष 1933 में ही दोनों का तलाक हो गया. दोनों के कोई बच्चे नहीं थे. इसके बाद जोन्स अमीरों के घरों में बच्चों की देखभाल करने का काम किया. 1965 में वे अलबामा लौट आई लेकिन उनके परिवार उत्तर की ओर चले गये, जिसके कारण वे न्यूयार्क लौट आई और अपने अंतिम समय तक यहीं पर रहीं.
आपको बता दें कि इससे पहले सबसे ज्यादा उम्र की जीनेवाली फ्रांस की जेनी कैल्मेंट थीं, जिनकी मौत 122 साल 164 दिन के बाद हुई थी.