ढाका: बांग्लादेश में चुनाव से दो दिन पहले विपक्ष के बंद के बीच सरकार समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प में कम से कम दो लोग मारे गए जबकि पांच मतदान केंद्र फूंक दिए गए.
पुलिस ने बताया कि दिनाजपुर जिले के उत्तर-पश्चिमी हकीमपुर में आलू से लदे ट्रक पर मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी :बीएनपी: और उसके कट्टरपंथी सहयोगी जमात ए इस्लामी के संदिग्ध कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल बम फेंके जिससे ट्रक का ड्राइवर और व्यापारी की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गए.
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि विध्वंसक गतिविधियों के बाद समस्या संभावित क्षेत्रों मं सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गयी है.
कुल 300 में से 147 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए रविवार को चुनाव होंगे. 153 अन्य संसदीय सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए क्योंकि विपक्ष चुनाव का बहिष्कार कर रहा है. वह चुनाव को विफल करना चाहता है. गतिरोध दूर करने के लिए पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय बिरादरी और संयुक्त राष्ट्र का प्रयास विफल रहा.