नैरोबी : सोमालिया के दक्षिण और उत्तर में हुए जबर्दस्त संघर्षों में अलकायदा समर्थित जिहादी समूह शबाब के 30 जिहादी मारे गए. केन्या के सशस्त्र बलों और स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. केन्या रक्षा बल (केडीएफ) ने कल बताया कि पहला मामला दक्षिणी सोमालिया के लोअर जूबा इलाके में अफमाधोव स्थित एक सैन्य शिविर पर हुए हमले को नाकाम करने का है. इस घटना में 19 विद्रोही मारे गए और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए.
केडीएफ ने एक बयान में बताया कि सोमालिया के लिए अफ्रीकी संघ अभियान (एएमआईएसओएम) के तहत अभियान चला रहे केन्या के बलों ने सोमाली नेशनल आर्मी (एसएनए) और एएमआईएसओएम द्वारा संचालित शिविर के पास ‘सुनियोजित हमला’ नाकाम कर दिया.
सेना के प्रवक्ता डेविड ओबोन्यो ने बताया, ‘19 शबाब जिहादी मारे गए और एक तकनीकी वाहन नष्ट हो गया. इस दौरान 10 एके 47 राइफलें और तीन रॉकेट चालित ग्रेनेड सहित गोलाबारुद बरामद किए गए.’ स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि कल हुई एक अन्य घटना में सोमालिया के अर्द्ध-स्वायत्त पुंटलैंड क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने उत्तरी तटीय गांव में हुए जबर्दस्त संघर्ष में 11 शबाब जिहादियों को मार गिराया.