21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डोनॉल्ड ट्रंप और मार्को रबियो के बीच वाकयुद्ध

वाशिंगटन : अमेरिका में अगले सप्ताह से शुरू हो रहे बहु-राज्य वोट से पहले राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के शीर्ष दावेदार डोनॉल्ड ट्रंप और उनके प्रतिद्वंद्वी मार्को रबियो के बीच वाकयुद्ध और तेज हो गया है.कल शुरु हुए इस वाकयुद्ध के सप्ताहांत और अगले सप्ताह की शुरुआत में भी जारी रहने […]

वाशिंगटन : अमेरिका में अगले सप्ताह से शुरू हो रहे बहु-राज्य वोट से पहले राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के शीर्ष दावेदार डोनॉल्ड ट्रंप और उनके प्रतिद्वंद्वी मार्को रबियो के बीच वाकयुद्ध और तेज हो गया है.कल शुरु हुए इस वाकयुद्ध के सप्ताहांत और अगले सप्ताह की शुरुआत में भी जारी रहने की संभावना है. इसके बाद आने वाले ‘‘सुपर ट्यूजडे”में 11 राज्यों में रिपब्लिकन सदस्य राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार का चयन करेंगे.

अब तक हो चुके चार प्राइमरी चुनावों में से एक भी प्राइमरी जीतने में असफल रहे रबियो के लिए सुपर ट्यूजडे को होने वाले चुनाव में कम से कम कुछ राज्यों में जीत दर्ज करना बहुत जरुरी है. उन्हें पार्टी के सर्वाधिक नेताओं ने समर्थन दिया है.दूसरी ओर चुनाव पूर्व सर्वेक्षण के अनुसार ट्रम्प सुपर ट्यूजडे में 11 में से 10 राज्यों में आगे हैं और उनके निकट प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ उनकी बढत में भी इजाफा हुआ है. रबियो ने डलास में चुनाव प्रचार मुहिम के दौरान ट्रम्प पर जोरदार हमला करते हुए कहा, ‘‘उन्होंने मुझे मिस्टर मेल्टडाउन कहा था.

मैंने आपको बताना चाहता हूं कि कल रात दो बहसों के दौरान वह मंच के पीछे गए और वह घबराए हुए थे।” उन्होंने मजाक में कहा, ‘‘उन्होंने पहले अपनी मूंछों के आस पास थोडा मेकअप लगाया क्योंकि उनकी मूंछों के पास पसीना आ गया था। इसके बाद उन्होंने बडा शीशा मंगवाया… शायद वह यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि उनकी पेंट गीली तो नहीं हो गयी है.” ट्रंप ने रबियो पर पलटवार करते किया. उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं आपको बता सकता हूं, वह राष्ट्रपति बनने के लायक नहीं है. उनमें वह बात नहीं है. वह डरपोक है. मैंने उन्हें मंच के पीछे देखा है. वह पूरी तरह से अव्यवस्थित हैं.’‘ ट्रम्प चार में तीन रिपब्किलन प्राइमरी चुनाव जीत चुके हैं और वह आयोवा में टेड कू्रज के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel