मियामी : स्पेसएक्स ने फ्लोरिडा के केप केनवरल से फाल्कन 9 रॉकेट के प्रक्षेपण से ठीक पहले इसका प्रक्षेपण स्थगित कर दिया. पिछले दो दिनों में इसके प्रक्षेपण को दूसरी बार स्थगित किया गया है. फाल्कन 9 रॉकेट के माध्यम से एक संचार उपग्रह को उसकी कक्षा में भेजा जाना था. प्रक्षेपण को स्थगित किये जाने की वजह तत्काल पता नहीं चल पाई है. अपराह्न छह बजकर 47 मिनट पर रॉकेट प्रक्षेपित किए जाने की ‘लॉन्च विंडो’ खुलने से करीब दो मिनट पहले तकनीकविदों ने अचानक कहा ‘रोको, रोको, रोको.’
इसके कुछ क्षणों बाद ही कल एक प्रवक्ता ने स्पेसएक्स के सीधे वेबप्रसारण में कहा, ‘हम इस शाम होने वाले प्रक्षेपण को टाल रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि प्रक्षेपण की अन्य तारीख अभी तय नहीं की गयी है. कंपनी का इरादा प्रक्षेपण के बाद रॉकेट के पहले चरण में इसे महासागर में उतारने का है लेकिन उसने सचेत किया है कि इसके सफल होने की उम्मीद नहीं है. इस कंपनी के अध्यक्ष इंटरनेट उद्यमी एलोन मस्क हैं जो टेस्ला मोटर्स कंपनी का भी संचालन करते हैं.
कंपनी हर प्रक्षेपण के बाद रॉकेट के कीमती भागों को फेंक देने के बजाए इसके पुनर्चक्रण की तकनीकों पर काम कर रही है. कंपनी का लक्ष्य प्रक्षेपणों को अधिक किफायती और पर्यावरण के अनुकूल बनाना है. इस मिशन का लक्ष्य बोइंग निर्मित एसईएस-9 उपग्रह को भूमध्य रेखा से काफी उपर भूस्थैतिक स्थानांतरण कक्षा में भेजना था.