लंदन : हाल ही में गोपनीयता की सूची बाहर करते हुए जारी किए गए दस्तावेजों का कहना है कि 1980 के दशक में भारत का 27 ‘वेस्टलैंड 30′ हेलीकॉप्टर खरीदने के लाखों पाउंड के अनुबंध पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के मद्देनजर फैलीं ‘ब्रिटेन विरोधी भावनाएं’ हावी हो गयी थीं.
वेस्टलैंड के हेलीकॉप्टर की प्रति सीट के हिसाब से खर्च कम था लेकिन वह हेलीकॉप्टर बहुत बड़ा था और ज्यादा ईंधन की खपत करता था.” 14 सीटों वाला वेस्टलैंड 30 बेहद अविश्वसनीय और व्यवसायिक आपदा सरीखा साबित हुआ और तकनीकी खामियां पायी जाने के बाद भारत ने इसका पूरा बेड़ा वापस ब्रिटेन को कबाड़ की कीमत पर 9 लाख पाउंड में बेच दिया.

