10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गैस पाइपलाइन परियोजना के शिलान्यास समारोह के लिए तुर्कमेनिस्तान पहुंचे अंसारी

अशगाबत: उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी तुर्कमेनिस्तान की तीन दिन की यात्रा पर आज यहां पहुंचे. वे यहां तुर्कमेनिस्तान-अफगानिस्तान- पाकिस्तान-भारत (तापी) गैस पाइपलाइन परियोजना के शिलान्यास समारोह में भाग लेंगे. इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर 7.6 अरब डालर का खर्च आने का अनुमान है. अंसारी मध्य एशियाई देश तुर्कमेनिस्तान को स्थायी निरपेक्षता का दर्जा दिये जाने की 20वीं […]

अशगाबत: उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी तुर्कमेनिस्तान की तीन दिन की यात्रा पर आज यहां पहुंचे. वे यहां तुर्कमेनिस्तान-अफगानिस्तान- पाकिस्तान-भारत (तापी) गैस पाइपलाइन परियोजना के शिलान्यास समारोह में भाग लेंगे. इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर 7.6 अरब डालर का खर्च आने का अनुमान है.

अंसारी मध्य एशियाई देश तुर्कमेनिस्तान को स्थायी निरपेक्षता का दर्जा दिये जाने की 20वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कल अशगबात में आयोजित समारोहों में भी भाग लेंगे. यहां पहुंचने पर अहल प्रांत के गवर्नर यजमिरादोव अनागेल्दी ने उनकी अगवानी की. उपराष्ट्रपति के साथ इस यात्रा में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी गये हैं. अंसारी रविवार सुबह प्राचीन शहर मारी जाएंगे जो ऐतिहासिक रेशम मार्ग पर पडता था.
वहीं वह तापी गैस पाइपलाइन परियोजना के शिलान्यास समारोह में भाग लेंगे. समारोह में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी तथा तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति गुरबंगुली बेरदीमुहमदोव भी उपस्थित होंगे. तुर्कमेनिस्तान प्राकृतिक संसाधन सम्पन्न देश है. यह एक ऐसा देश है जिसकी क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय संबंधों को लेकर राय भारत की राय से बहुत मिलती है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel