अबूजा : नाइजीरिया के राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन ने उन तीन अशांत उत्तरी राज्यों में आपातकाल लगाने की घोषणा की है, जहां एक चरमपंथी इस्लामी संगठन हत्या और सरकारी सेना के साथ संघर्ष में लिप्त है.
टेलीविजन पर पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कल जोनाथन ने अदमावा, योबे और बोर्नो राज्य में आपातकाल लगाने की घोषणा करते हुए कहा कि सेना इन उग्रवादियों और आतंकियों के खात्मे के लिए हर जरुरी कदम उठाएगी.
रक्षा प्रमुखों के साथ हुई बैठक के दो दिन बाद दिए अपने इस संबोधन में जोनाथन ने नाइजीरिया के कुछ हिस्सों पर बोको हराम और दूसरे चरमपंथी इस्लामी संगठनों द्वारा कब्जा किए जाने की बात कुबूल की है.