वाशिंगटन : अमेरिका की प्रशांत कमान(पीएसीओएम )के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि अमेरिका भारत के साथ अपने सैन्य संबंधों को बढ़ाने के प्रति आशान्वित है और रक्षा विभाग को पिछले साल इस बारे में ओबामा प्रशासन से निर्देश भी मिले थे.
कल एक संवाददाता सम्मेलन में पीएसीओएम के कमांडर सैमुअल लॉकलियर ने कहा कि हाल में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच व्हाइट हाउस में हुई बैठक के बाद जारी रक्षा सहयोग संबंधी संयुक्त घोषणा एक महत्वपूर्ण बात है. कमांडर ने कहा कि उन्हें लगता है कि यह एक बहुत महत्वपूर्ण संयुक्त बयान है.
लॉकलियर ने कहा, ‘‘और मुझे लगता है कि हम जिस राह पर बढ़ना चाहते हैं, इसने उसकी रुपरेखा तैयार कर दी है.’’उन्होंने कहा, ‘‘हमें रक्षा विभाग में, अपने भारतीय सहयोगियों के साथ दीर्घकालीन रणनीतिक संबंधों के विकास की योजना पर काम शुरु करने के लिए पिछले साल प्रशासन से कुछ निर्देश मिले थे.’’लॉकलियर ने कहा, ‘‘यह क्षेत्र के लिए अच्छा है, यह हमारे अपने एवं भारत के राष्ट्रीय हित में है.’’