स्टॉकहोम: अमेरिका के तीन अर्थशास्त्रियों लार्स पीटर हैपसन, इउगेन फामा और रॉबर्ट शिलर ने आज अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार अपने नाम किया.रॉयल स्वीडिश एकैडमी ऑफ साइसेंज ने कहा, ‘‘तीनों ने बाजार में कीमतों की मौजूदा समझ की बुनियाद रखी. एक हिस्से में इन्होंने जोखिम में उतार-चढ़ाव तथा जोखिम से संबंधित रवैये को समझाया तथा दूसरे हिस्से में इन्होंने निवेशकों के रुझानों एवं बाजार के अंतरद्वंद्व को समझाया.’’
फामा और हैनसन शिकागो विश्वविद्यालय में प्राध्यापक हैं, जबकि शिलर येल विश्वविद्यालय में अध्यापन करते हैं.