7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका के अर्थशास्त्रियों को मिला अर्थशास्त्र का नोबेल

स्टॉकहोम: अमेरिका के तीन अर्थशास्त्रियों लार्स पीटर हैपसन, इउगेन फामा और रॉबर्ट शिलर ने आज अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार अपने नाम किया.रॉयल स्वीडिश एकैडमी ऑफ साइसेंज ने कहा, ‘‘तीनों ने बाजार में कीमतों की मौजूदा समझ की बुनियाद रखी. एक हिस्से में इन्होंने जोखिम में उतार-चढ़ाव तथा जोखिम से संबंधित रवैये को समझाया तथा दूसरे […]

स्टॉकहोम: अमेरिका के तीन अर्थशास्त्रियों लार्स पीटर हैपसन, इउगेन फामा और रॉबर्ट शिलर ने आज अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार अपने नाम किया.रॉयल स्वीडिश एकैडमी ऑफ साइसेंज ने कहा, ‘‘तीनों ने बाजार में कीमतों की मौजूदा समझ की बुनियाद रखी. एक हिस्से में इन्होंने जोखिम में उतार-चढ़ाव तथा जोखिम से संबंधित रवैये को समझाया तथा दूसरे हिस्से में इन्होंने निवेशकों के रुझानों एवं बाजार के अंतरद्वंद्व को समझाया.’’

फामा और हैनसन शिकागो विश्वविद्यालय में प्राध्यापक हैं, जबकि शिलर येल विश्वविद्यालय में अध्यापन करते हैं.अर्थशास्त्र के क्षेत्र में पुरस्कार देने की बात स्वीडिश वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल ने अपने वसीयतनामे में नहीं की थी, हालांकि स्वीडिश सेंट्रल बैंक ने इस पुरस्कार की 1968 में शुरुआत की. 1969 में पहली बार अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार दिया गया. वैसे कई क्षेत्रों में नोबेल पुरस्कार 1901 से दिया जा रहा है. अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार में अमेरिकियों का दबदबा रहा है. बीते एक दशक में 20 विजेताओं में 17 अमेरिकी रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें