बीजिंग: उत्तर पश्चिमी चीन के शांक्सी प्रांत में भीषण भूस्खलन होने के बाद 64 लोग लापता हो गए हैं जो संभवत: इस हादसे में मारे गए हैं. करीब चार दिन पहले दस लाख क्यूबिक मीटर कीचड में दबने के बाद बचावकर्मियों को घटनास्थल पर किसी के जिंदा होने का कोई संकेत नहीं मिलने के बाद इन सभी को मृत मान लिया गया है. बचावकर्मियों ने शांगयांग काउंटी में हुए इस हादसे में मलबे में काफी खोजबीन की लेकिन उन्हें कोई व्यक्ति जिंदा नहीं मिला. घटनास्थल पर मौजूद एक दमकलकर्मी गाओ लियानफेंग ने यह जानकारी दी.
Advertisement
भूस्खलन के बाद चीन में 64 लोग लापता
बीजिंग: उत्तर पश्चिमी चीन के शांक्सी प्रांत में भीषण भूस्खलन होने के बाद 64 लोग लापता हो गए हैं जो संभवत: इस हादसे में मारे गए हैं. करीब चार दिन पहले दस लाख क्यूबिक मीटर कीचड में दबने के बाद बचावकर्मियों को घटनास्थल पर किसी के जिंदा होने का कोई संकेत नहीं मिलने के बाद […]
गाओ ने बताया कि भारी मात्रा में कीचड और मलबे ने दूसरे भूस्खलन की आशंका प्रबल कर दी है और इससे बचाव अभियान भी प्रभावित हो रहा है. शिन्हवा संवाद समिति ने यह जानकारी दी.वूझाउ खदान कंपनी के स्वामित्व वाली 15 डोरमेटरी और तीन मकानों में रहने वाले 64 लोग इस मलबे में दब गए जिनमें 48 पुरुष और 16 महिलाएं थीं. यह हादसा बुधवार को हुआ.लापता लोगों में सात नाबालिग भी हैं जिनकी उम्र आठ महीने से छह साल बतायी जाती है. पीडितों में पास के गांवों के वो लोग भी शामिल हैं जो खदान में काम करते थे. भूस्खलन के बाद दस लोग किसी प्रकार अपनी जान बचाने में कामयाब रहे जबकि चार को बचावकर्मियों ने निकाला. चीन को मानसून के दौरान भीषण मौसम का सामना करना पड रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement