टोक्यो : दक्षिणी जापान के एक बिजली संयंत्र संचालनकर्ता ने आज एक परमाणु संयंत्र को फिर से चालू कर दिया. फुकुशिमा त्रासदी के बाद नये सुरक्षा मानकों के अंतर्गत चालू होने वाला यह प्रथम संयंत्र है.
क्यूशू इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन ने कहा है कि योजना के अनुसार उसने सेंडाइ परमाणु संयंत्र के नंबर एक रियेक्टर को फिर से चालू कर दिया है. इसके साथ ही जापान की परमाणु उर्जा क्षेत्र में फिर से वापसी हो गयी है.
भूकंप और सुनामी के बाद वर्ष 2011 में हुई फुकुशिमा त्रासदी के साढे चार वर्ष बाद ऐसा संभव हो सका है.