जकार्ता: भारत व इंडोनेशिया ने आज द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पहली इंडोनेशिया यात्रा के दौरान इन सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए गए. सिंह कल यहां पहुंचे थे.
स्वास्थ्य व दवा क्षेत्र में सहयोग के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं. इसी तरह मादक द्रव्यों के अवैध कारोबार से निपटने के लिए सहयोग बढाने, आपदा प्रबंधन, सरकारी अधिकारियों के प्रशिक्षण के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता किया है.
दोनों देशों ने संस्थागत रिश्तों को प्रगाढ़ करने के लिए भी समझौता किया है जिसके तहत संस्कृति, अर्थव्यवस्था, व्यापार व शिक्षा जैसे विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों में संवाद को सुगम बनाया जाएगा.