इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि देश की हवाई रक्षा ‘अभेद्य’ है और उन्होंने राष्ट्र की अखंडता की रक्षा में देश की वायुसेना की भूमिका की सराहना की.
शरीफ ने पाकिस्तान वायु सेना अकादमी की दीक्षांत परेड को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ हमारे शत्रुओं को पता होना चाहिए कि पाकिस्तान की हवाई रक्षा अभेद्य है.’’उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक शांतिप्रिय देश है और वह देश में शांति को बढावा देने के लिए जिम्मेदार भूमिका निभाएगा.