वाशिंगटन : अमेरिका मेंभारतीय मूल की एक महिला को चैंपियंस ऑफ चेंज पुरस्कार से नवाजा जायेगा. व्हाइट हाउस ने उन्हें यह सम्मान पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम करने के लिए दिया है. चैंपियंस ऑफ चेंज के तौर पर चुने जाने वाले 12 धार्मिक नेताओं में भारतीय मूल की एक अमेरिकी महिला भी शामिल है. […]
वाशिंगटन : अमेरिका मेंभारतीय मूल की एक महिला को चैंपियंस ऑफ चेंज पुरस्कार से नवाजा जायेगा. व्हाइट हाउस ने उन्हें यह सम्मान पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम करने के लिए दिया है. चैंपियंस ऑफ चेंज के तौर पर चुने जाने वाले 12 धार्मिक नेताओं में भारतीय मूल की एक अमेरिकी महिला भी शामिल है. इन लोगों को व्हाइट हाउस द्वारा सम्मानित किया जायेगा.
सुनीता विश्वानाथ इस सूची में जगह बनाने वाली एकमात्र भारतीय अमेरिकी हैं. उन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिए हिंदुओं को प्रोत्साहित करने के उनके काम के लिए चुना गया है.महिलाओं और मानवाधिकार संगठनों के साथ करीब तीन दशक से काम कर रही सुनीता मानवाधिकार संगठन ह्यविमेन फॉर अफगान विमेनह्ण की सह संस्थापक हैं और इसके बोर्ड की सक्रिय सदस्य हैं. यह संगठन पिछले 14 साल से महिलाओं के अधिकारों के लिए बढ़- चढ़ कर काम कर रहा है.
व्हाइट हाउस ने कहा, सुनीता साधना: कोलिशन ऑफ प्रोग्रेसिव हिंदूज की भी सह संस्थापक और बोर्ड सदस्य है. यह एक ऐसे हिंदू धर्म का पालन और निर्माण करता है, जो कि सामाजिक न्याय को प्राथमिकता देता है और एकत्व, अहिंसा एवं साधना के हिंदू सिद्धांतों को बनाये रखता है. व्हाइट हाउस ने कहा,
सुनीता को हिंदुओं को पर्यावरण की रक्षा करते हुए इन सिद्धांतों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए साधना की मदद से किये गये उनके काम के लिए सम्मानित किया जा रहा है. चेन्नई में जन्मी सुनीता ने कहा, मैंने हिंदू के तौर पर अपनी पहचान में हमेशा सुरक्षित महसूस किया है. मैंने उम्र बढ़ने के साथ विश्वास और धर्म के बारे में काफी चिंतन किया लेकिन मुझे इस सामाजिक न्याय को लेकर भी अच्छी समझ है कि क्या सही है.