14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईरान पर लगे प्रतिबंधों में फिलहाल कोई ढील नहीं: अमेरिका

वाशिंगटन : अमेरिका ने ईरान पर लगाए गए किसी भी प्रतिबंध को खत्म करने या उसमें ढील देने से इनकार करते हुए कहा कि ईरान के अपने परमाणु कार्यक्रम पर ठोस और सत्यापन योग्य कदम उठाने के बाद ही इन प्रतिबंधों में कोई राहत दी जा सकती है. विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मैरी हार्फ ने […]

वाशिंगटन : अमेरिका ने ईरान पर लगाए गए किसी भी प्रतिबंध को खत्म करने या उसमें ढील देने से इनकार करते हुए कहा कि ईरान के अपने परमाणु कार्यक्रम पर ठोस और सत्यापन योग्य कदम उठाने के बाद ही इन प्रतिबंधों में कोई राहत दी जा सकती है.

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मैरी हार्फ ने कहा, हम यह स्पष्ट कर चुके हैं कि सिर्फ ठोस एवं सत्यापन योग्य कदम उठाए जाने के बाद ही प्रतिबंधों में राहत दी सकती है. हम यह साफ कर देना चाहते हैं कि बातचीत के जरिए समाधान ढूंढ़ने के साथ ही हम इन प्रतिबंधों को सख्ती से लागू करना जारी रखेंगे. ईरान पर पड़ रहे इन प्रतिबंधों के असर का जिक्र करते हुए हार्फ ने कहा कि ईरान के लोगों को आर्थिक राहत की जरुरत है.

उन्होंने कल यहां कहा, ईरानी लोगों को आर्थिक राहत की जरुरत है. लेकिन हम तब तक ये प्रतिबंध नहीं हटा सकते , जब तक कि हम ईरानी सरकार को अपनी कथनी को करनी का रुप देते और ठोस कार्रवाई करते हुए नहीं देख लें.

ईरान की नई सरकार जितनी जल्दी हो सके यह कर सकती है. जिनीवा में इस महीने के अंत में होने वाली पी-5 प्लस 1 की बैठक के दौरान अमेरिका इस मुद्दे पर चर्चा करेगा. हार्फ ने कहा कि ईरान कई ऐसे कदम उठा सकता है, जिससे यह पता चल सके कि वह विश्वसनीय कदम उठाने का इच्छुक है. इसमें आईएईए निरीक्षकों के लिए सभी परमाणु संयंत्र खोलना शामिल है.

इस बीच ओबामा प्रशासन ने कल सांसदों से आग्रह किया था कि वे कम से कम इस महीने के मध्य में परमाणु कार्यक्रम को लेकर ईरानी नेताओं और पी-5 प्लस 1 देशों के बीच होने वाली वार्ता तक ईरान के खिलाफ कोई नया प्रतिबंध नहीं लगाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें