बीजिंग : चीन में एक फैक्टरी की इमारत आज ढह गयी जिसमें 16 लोग मलबे के नीचे दब गए. चीन के हेबेई प्रांत के वुआन सिटी के होशान गांव के समीप यह पुरानी इमारत आज तड़के ढह गयी.
फेंगशानबो लौह अयस्क खदान में काम करने वाले मजदूर रात के समय इस इमारत में रहते थे जो मलबे के नीचे दब गए. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि वुआन सरकार ने मजदूरों को बचाने के लिए बचाव कार्य के आदेश दिए हैं. सरकारी शिन्ह्वा संवाद समिति ने यह जानकारी दी.