बेलग्रेड : सर्बिया ने लगातार तीसरे साल गे प्राइड परेड पर पाबंदी लगा दी है. परेड का आयोजन आज प्रस्तावित है लेकिन प्रधानमंत्री ने कल घोषणा की कि दक्षिणपंथी समूहों की तरफ से विरोध प्रदर्शन की चेतावनी के बाद इस पर रोक लगा दी गयी है.
प्रधानमंत्री इविका डेसिस ने कहा, स्थानीय पुलिस ने कल प्रस्तावित सभी आयोजनों पर रोक लगाने का फैसला किया है. डेसिस ने कहा, अभी इस बात की गारंटी नहीं दी जा सकती कि गे प्राइड परेड का शांतिपूर्ण आयोजन संपन्न हो सकता है. आयोजन से जान-माल को नुकसान पहुंच सकता है.
यह तीसरी बार है कि सर्बियाई प्रशासन ने अंतिम समय में गे प्राइड परेड पर रोक लगा दी है. 2010 में आयोजन ने हिंसक रुप ले लिया था जिसमें 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे और 10 लाख यूरो से ज्यादा का नुकसान हुआ था.