बेरुतः कतर और रुस जैसे दाता देश सीरियाई संकट पर मानवीय मदद के लिए पर्याप्त वित्तपोषण मुहैया कराने में असफल हैंअंतरराष्ट्रीय सहायता एजेंसी ऑक्सफॉम ने एक बयान में कहा, ‘‘ऑक्सफॉम द्वारा कराये गए अनुसंधान में यह बात सामने आयी कि कई दानकर्ता देश सीरियाई संकट पर मानवीय मदद के लिए तत्काल रुप से जरुरी अपने हिस्से का योगदान मुहैया कराने में असफल हैं.’’
एजेंसी ने कहा, ‘‘ऐसे में जब संकट के लिए राजनीतिक हल जरुरी है, ऑक्सफॉम का कहना है कि फ्रांस, कतर और रुस सहित दाता देशों को संयुक्त राष्ट्र के पांच अरब डालर वित्त पोषण की अपील को प्राथमिकता से पूरा करना चाहिए.’’ सीरिया में जनविद्रोह का समर्थन करने वाले फ्रांस और कतर तथा सरकार का समर्थन करने वाला रुस उन देशों में शामिल हैं, जो किसी न किसी तरह से उस संघर्ष का हिस्सा हैं, जिसमें गत 30 महीने के दौरान एक लाख 10 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं और लाखों को अपना घर छोड़ना पड़ा. यद्यपि ऑक्सफॉम का कहना है कि इन तीनों देशों ने अपनी राष्ट्रीय आय की तुलना में काफी कम आर्थिक सहायता दी है.