मोसुल (इराक) : इराक के एक छोटे अल्पसंख्यक समूह के एक सदस्य के अंतिम संस्कार के दौरान आत्मघाती बम हमले में 26 लोग मारे गए.उत्तरी इराक के सुन्नी अरब बहुल इलाके में हुए कई विस्फोटों में से एक यह भी था. सीरिया में वर्षों से चल रहे गृह युद्ध के कारण सरकार विरोधी प्रदर्शनों से हाल के महीनों में यहां भी अस्थिरता देखने को मिल रही है.
नगर के अस्पताल के चिकित्सक शेथ आबेद के मुताबिक बम हमलावर ने खुद को बाशीकाह शहर में विस्फोट से उड़ा लिया जिसमें 26 लोग मारे गए और 46 जख्मी हो गए. अधिकारियों ने कहा कि उसने शाबक अल्पसंख्यक समुदाय के एक सदस्य के अंतिम संस्कार को निशाना बनाया.