काबुल : अपने पहले के दावे से पलटते हुए तालिबानी संगठन सुसाइड ग्रुप ऑफ द इस्लामिक मूवमेंट ऑफ अफगानिस्तान ने भारतीय लेखिका सुष्मिता बनर्जी की हत्या की जिम्मेदारी ली है और दावा किया है कि वह ‘‘भारतीय जासूस’’ थी.’’
वेबसाइट द डेली बिस्ट ने समूह के प्रवक्ता कारी हमजा के हवाले से कहा, ‘‘हमने सुष्मिता बनर्जी की हत्या की क्योंकि वह भारतीय जासूस थी.’’ उसने स्वीकार किया कि उसके लोगों ने उनका अपहरण किया, कड़ाई से पूछताछ की और फिर हत्या कर दी.
वेबसाइट के मुताबिक हमजा ने दावा किया कि ‘‘पूछताछ के दौरान सुष्मिता बनर्जी ने दूसरे एजेंटों के नामों का भी खुलासा किया और हम उनका भी पता लगा लेंगे.’’लेखिका के रिश्तेदारों और दोस्तों ने कोलकाता में दावा किया है कि उनके पति ने षड्यंत्र रचा है और उनकी मौत की ‘‘उपयुक्त जांच’’ की मांग की है.