वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि सीरिया द्वारा रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया जाना ‘आपराधिक कृत्य’ है तथा अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस पर प्रतिक्रिया करनी चाहिए ताकि दोबारा ऐसी घटना नहीं हो.
ओबामा ने कुवैत के शासक अमीर अल सबाह के साथ मुलाकात के बाद कहा, ‘‘दोनों देश इस बात पर सहमत हैं कि सीरिया में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल एक आपराधिक कृत्य है और इस पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की प्रतिक्रिया महत्वपूर्ण है ताकि आगे दोबारा ऐसा नहीं हो.’’उन्होंने उम्मीद जताई कि अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी और रुस के विदेश मंत्री सर्गई लावरोव के बीच चल रही बातचीत का परिणाम निकलेगा.