21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्रांस ने यौन उत्पीडन संबंधी दावों की जांच पहले क्यों नहीं की : संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत सामंथा पावर ने मांग की है कि मध्य अफ्रीकी गणराज्य में फ्रांसीसी सैनिकों पर लगे बच्चों के यौन उत्पीडन के आरोपों संबंधी मामले से निपटने के तरीके की निष्पक्ष जांच की जाए. इस बीच संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने फ्रांस से पूछा है कि उसने यौन […]

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत सामंथा पावर ने मांग की है कि मध्य अफ्रीकी गणराज्य में फ्रांसीसी सैनिकों पर लगे बच्चों के यौन उत्पीडन के आरोपों संबंधी मामले से निपटने के तरीके की निष्पक्ष जांच की जाए. इस बीच संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने फ्रांस से पूछा है कि उसने यौन उत्पीडन संबंधी दावों की जांच के लिए अति शीघ्र कार्रवाई क्यों नहीं की?

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त जीद राद अल हुसैन ने इस मामले में कल पहली बार सार्वजनिक बयान दिया. पिछले महीने के आखिर में पहली बार, इस मामले के बारे में पता चला था. यह सवाल अब भी बना हुआ है कि संयुक्त राष्ट्र और फ्रांस की जांच को सामने आने में कई महीने क्यों लगे और आरोपी फ्रांसीसी सैनिक अब कहां हैं?

सामंथा ने संवाददाताओं से कहा कि ये आरोप बहुत भयावह हैं. उन्होंने कहा, ‘जब इस प्रकार के आरोप लगाये जाते हैं तो इनकी जांच में तेजी आवश्यक हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें